इराक में हुए विस्फोट से चार की मौत

विस्फोटबगदाद – इराक के बसला शहर में आतंकियों ने मंगलवार की सुबह बम विस्फोट करने से चार की मौत हुई| इस घटना में आतंकियों ने बाईक पर विस्फोटक लगाए थे, यह दावा किया जा रहा है| इराक में बीते कुछ दिनों से आयएस के आतंकी फिर से जोर पकड़ रहे हैं और इस बम विस्फोट के पीछे उन्ही का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है|

आयएस’ के आतंकियों ने इराक में सेना और अल्पसंख्यांकों को लक्ष्य करना शुरू किया है| इराक के उत्तरी ओर के कुर्दों पर ‘आयएस’ ने हमले किए थे| मंगलवार के दिन शियापंथियों की बहुसंख्या वाले बसरा में यह विस्फोट किया गया| आयएस के हमलों में हो रही बढ़ोतरी चिंताजनक होने का बयान कुर्द गुटों ने किया है|

इसी बीच, सोमवार के दिन इराक की सेना ने अन्बर प्रांत में आयएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए| इस हमले में आयएस के छह आतंकी मारे गए, यह जानकारी इराक की सेना ने साझा की है| इसका प्रतिशोध लेने के लिए आयएस ने बसरा में बम विस्फोट किया होगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है| अमरीका का बायडेन प्रशासन इराक से सेना हटाने का विचार कर रहा है और तभी इराक में आयएस के बढ़ रहे हादसे चिंता का विषय बन रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.