तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ज्यूधर्मियों का द्वेष करते है – इस्रायल के प्रधानमंत्री की आलोचना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन/अंकारा – तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन यह ज्यूधर्मियों का द्वेष करते है| तुर्की के सरकार को इस्रायल और इस्रायली लष्कर के भय ने पीड़ित किया है| इस्राइल का लष्कर जनतंत्रशाही के रक्षा के लिए बाध्य है| तथा एर्दोगन का लष्कर कुर्द महिला, बच्चों पर हमले कर रहा हैं| एर्दोगन तानाशाह बनते जा रहा है, ऐसी आलोचना इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने की है| इससे पहले एर्दोगन ने इस्राइल के प्रधानमंत्री पर आलोचना करते हुए नेत्यान्याहू पैलेस्टिनियों की मांग पैरों तले कुचल रहे है, यह आरोप किया था|

पिछले हफ्ते में गाजापट्टी में हजारों हमास समर्थकों ने इस्रायल के सीमा के पास एक और हिंसक प्रदर्शन किया है| उस समय पैलेस्टिनी प्रदर्शकों ने सीमा रेखा लांघने का प्रयत्न भी किया है| इन हिंसक प्रदर्शनों को नियंत्रित करने के लिए इस्रायली लष्कर ने किए कार्रवाई में ४ पैलेस्टिनी ढेर हुए| इस्रायली लष्कर ने गाजा में पैलेस्टिनियों पर किए इस कार्रवाई का तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने कडा निषेध किया था| नेत्यान्याहू यह जुल्मी और दुष्ट शासक है, ऐसा आरोप भी एर्दोगन ने किया|

इस्रायल ने पैलेस्टाईन पर कब्जा प्राप्त किया है और पैलेस्टिनी नगारिकों पर इस्रायल की कार्रवाई यह मानवता के विरोध में अपराध एवं पाप है, ऐसी आलोचना एर्दोगन ने की है| तथा इस्रायल में लष्कर की कार्रवाई में पैलेस्टिनी महिला और बच्चे रास्ते पर गिरते है, तब उन्हें कुचला जाता है, ऐसा आरोप तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने किया है| पर इस अत्याचार को धैर्यता से जुजकर इस्रायल को सबक सिखाना चाहिए, ऐसी चेतावनी तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने राष्ट्रीय माध्यम पर दिए भाषण द्वारा दी है|

इस्रायल के प्रधानमंत्री ने राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन को प्रतिउत्तर देते हुए दूसरे देश के सीमा भाग का अवैध रूप से कब्जा करनेवाला तुर्की इस्रायल को नीतिमत्ता के सबक न सिखाएं, ऐसा फटकारा है| एर्दोगन यह ज्यूधर्मियों का द्वेष करते है| वह इस्रायल और इस्रायली लष्कर का बहुत ज्यादा द्वेष करते हैं| इस्रायल के लष्कर ने हमेशा नैतिकता को लेकर और जनतंत्रशाही के रक्षा के लिए कार्रवाई की है| पर तुर्की के लष्कर का वैसा नहीं है| तुर्की के लष्कर ने सीरिया के उत्तरी भाग में घुसकर कुर्दों का संहार किया है| कुर्द गांव में घुसकर उनकी महिला और बच्चों की हत्या की है| सब से दुख की बात यह है कि एर्दोगन का बर्ताव प्रतिदिन हुकुमशाह जैसे होता जा रहा है, ऐसी आलोचना इस्रायली प्रधानमंत्री ने की है|

कुछ दिनों पहले तुर्की के नेताओं ने इस्रायल को लक्ष्य करना शुरू किया है| राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन के पहले तुर्की के विदेश मंत्री, एर्दोगन के वरिष्ठ सलाहकार और अधिकारियों ने भी इस्रायल पर जोरदार आलोचना की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.