अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने जारी किए सीरिया से सेना वापसी के ‘ऑर्डर’; तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष समेत हुई चर्चा के पश्‍चात हुआ निर्णय

वॉशिंगटन/अंकारा – अमरिका ने सीरिया में तैनात सेना की वापसी के आदेश जारी किए हैं| सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी होने के बाद अस्साद विरोधी संगठन का नेतृत्व तुर्की करेगा, ऐसा आश्वासन तुर्की से अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प को प्राप्त हुआ है| तुर्की से यह आश्‍वासन मिलने के बाद ही ट्रम्प ने इस सेना वापसी पर मुहर लगाई है| सीरिया से अमरिकी सेना की यह वापसी धीमीगति से होगी, ऐसा व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया है| उसी समय सीरिया एवं इराक के सीमा के पास अमरिकी लष्कर तैनात रहेगा ऐसा कहा जा रहा है|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन से फोन पर सीरिया से सेना की वापसी के बारे में चर्चा की है| इस चर्चा में अमरिकी सेना की वापसी के बाद सीरिया में पश्‍चिमी एवं अरब देशों के संगठन के नेतृत्व में खोकलापन निर्माण नहीं होने देंगे, इस पर दोनों राष्ट्राध्यक्ष में सहमती होने की बात अमरिका के लष्करी प्रवक्ता ने कही है| साथ ही सीरिया से सेना वापसी होने के बाद भी सीरिया की मुहिम को लेकर अमरिका के साथ लष्करी, राजनैतिक एवं प्रशासकीय संबंध में शुरू रखने की बात भी तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने मंजूर की है|

एर्दोगन इनके कार्यालय ने यह जानकारी घोषित की है| तथा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने भी सोशल मीडिया द्वारा सीरिया से सेना वापसी के ऑर्डर की जानकारी प्रसिद्ध की है| तथा एर्दोगन यह तुर्की में लष्करी मुहिम सफल रूप से कार्यान्वित करेंगे, ऐसा विश्वास भी व्यक्त किया गया है| पिछले हफ्ते में ट्रम्पने सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी करने का ऐलान किया था| उसके बाद राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दूसरी बार तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष से इस बारे में चर्चा की है|

सीरिया में तैनात २००० सैनिकों को अमरिका वापस बुला रहा है| यह सेना वापसी कब से शुरू होगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है| पर अमरिका की सीरिया से सेना वापसी धीमी गति से होगी| सीरिया में परिस्थिति का ब्यौरा लेकर मित्र देशों पर सीरिया की कमांड सौंपकर अमरिकी सैनिकों की वापसी करेंगे, ऐसा अमरिका के लष्कर ने स्पष्ट किया है|

तुर्की के साथ रशिया ने भी अमरिका की इस सेना वापसी का स्वागत किया है| तथा मूलरूप से अमरिका ने सीरिया में सेना तैनाती करना ही गलत था, ऐसी टिप्पणी भी ईरान ने लगाई थी| इस्राइल ने अमरिका के सेना वापसी का स्वागत करके आनेवाले समय में सीरिया में ईरान ने बनाई जगहों पर इस्राइल के हमले तीव्र होंगे, ऐसी चेतावनी दी है| तथा तुर्की ने भी अमरिकी सेना की वापसी के बाद सीरिया के उत्तरी भाग में आतंकवादियों के जगहों पर हमले करने की बात घोषित की है|

दौरान राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सीरिया से सेना वापसी करने का निर्णय करने के बाद रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने इस्तीफा देने का ऐलान किया था| १ जनवरी से जेम्स मैटिस के जगह पैट्रिक शैनाहन इनकी हंगामी रक्षामंत्री के तौर पर नियुक्ति की गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.