अमरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प अगर आदेश देते है तो चीन पर परमाणु हमला करेंगे- अमरिका के पैसेफिक कमांड प्रमुख

 

कैनबेरा: ‘राष्ट्रपति ट्रम्प ने यदि आदेश दिया तो अगले ही हफ्ते चीन पर परमाणु हमला करेंगे’ इन करारे शब्दों में अमरिका के पैसेफिक कमांड प्रमुख ऐडमिरल ‘स्कॉट स्विफ्ट’ ने चीन को चेतावनी दी| साथ ही अमरिकी लष्कर ने अमरिका से विश्वसनीय रहे यह बात भी उन्होंने कही|

चीन पर परमाणु हमला

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा के ‘ऑस्ट्रेलियन नैशनल युनिवर्सिटी’ में आयोजित सुरक्षा बैठक में कहते हुए ऐडमिरल स्विफ्ट ने आशिया और प्रशांत क्षेत्र में अमरिका के नौदल की भूमिका स्पष्ट की| पिछले कई दिनों से अमरिका और चीन में तनाव हो रहा है| उत्तर कोरिया का परमाणु और प्रक्षेपास्त्र  कार्यक्रम इसका जिम्मेदार माना गया है| उत्तर कोरिया के मामले में निर्णय लेने के लिए आगे अमरिका चीन से सलाह नहीं लेगी यह बात राष्ट्रपति ट्रम्प पिछले हफ्ते ने स्पष्ट की थी| साथ ही ‘साऊथ और ईस्ट चायना-सी के मुद्दों पर भी अमरिका और चीन में अनबन शुरू हुई है|

इस पृष्ठभूमि पर अमरिका चीन पर परमाणु हमला करेंगी क्या ? यह सवाल इस बैठक में उपस्थित एक व्यक्ति ने किया जिसका ऐडमिरल स्विफ्ट ने इकरार किया| अमरिका का संरक्षण दल राष्ट्रपति ट्रम्प के आदेशो का पालन करेंगी यह ऐडमिरल ने स्पष्ट किया| साथ ही चीन ‘साऊथ चायना सी’ पर जताने वाले अधिकार पर कड़ी टीका की और इस बात को गंभीरता से लेने का आवाहन अमरिका से किया|

पिछले हफ्ते अमरिका और ऑस्ट्रेलिया के नौदल अभ्यास पर नज़र रखने के लिए चीन ने गश्ती जहाज भेजे थे| इसपर ऐडमिरल स्विफ्ट ने टीका की| पहले भी अमरिका के हवाई द्वीपों पर नज़र रखने के लिए चीन ने गश्ती जहाज भजने का आरोप ऐडमिरल स्विफ्ट ने किया|

अमरिकन सेना के प्रत्येक सैनिक ने अमरिका की घटना से परदेस या अंतर्गत शत्रू से सुरक्षा करने की शपथ ली है| साथ ही अमरिका ने चुने प्रमुख राष्ट्रपति के आदेशों का पालन करने की शपथ पर दृढ़ रहे यह ऐडमिरल स्विफ्ट ने स्पष्ट किया| अमरिका के जनतांत्रिक समाज का यह मर्म है और जिस दिन अमरिकी सेना अपने उद्दिष्ट और अमरिकी नागरिकों की सुरक्षा ज़िम्मेदारी से दूर जायेंगे, उस दिन बड़ा संकट झेलना होगा’ यह ऐडमिरल स्विफ्ट ने स्पष्ट किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.