अमरिका पर हमले करने के लिये आतंकवादी कॅनडा का बतौर तल इस्तमाल करेंगे – विश्‍लेषकों की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

ओटावा – कॅनडा में फिलहाल इस्लामधर्मिय, ‘आयएस’ के आतंकवादी और ‘मुस्लिम ब्रदरहूड’ के सदस्यों की मात्रा बढ ही है और आतंकवादियों के गुट अमरिका पर हमला करने के लिये कॅनडा का इस्तेमाल कर सकते है, ऐसी कडी चेतावनी कॅनडा के विश्‍लेषक और तज्ञ दे रहे है| कॅनडा में वर्तमान में कट्टरवादियों की संख्या भी बडी मात्रा में बढ रही है, ऐसी जानकारी सामने आयी है और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्य्रुड्यू इस विषय पर काफी नरम नीति अपना रहे है, यह आरोप हो रहा है|

अमरिका के ‘सीबीएन’ इस वृत्त चैनल ने प्रसिद्ध किये वृत्त में कॅनडा में बढते इस्लामीकरण और कट्टरवादियों का प्रभाव इस विषय पर ऊहापोह किया गया है| ‘कॅनडा में फिलहाल हजारों की संख्या में कट्टरवादी इस्लाम धर्मी, आतंकी आयएस संगठन और मुस्लिम ब्रदरहूड के सदस्य मुकाम पर है| इनकी संख्या भी लगातार बढ रही है| कॅनडा सरकार में कई स्तरों पर घुसपैठ करने में इन्होंने सफलता हासिल की है| इस परिस्थिति में कॅनडा अब अमरिका के लिये बडा खतरा बना है, ऐसी चेतावनी दी गई है|

कॅनडा के तज्ञ और विश्‍लेषकों ने इसकी पुष्टि की है| कट्टरवादी इस्लाम धर्मी कॅनडा का इस्तेमाल अमरिका पर हमले करने के लिये विमानवाहक युद्धपोत के जैसा करेंगे| यह खतरा मैने पिछले कई वर्षों पहले ही बताया था, ऐसा कॅनडा के ‘सिक्युरिटी इंटेलिजन्स सर्विस’ के तज्ञ डेव्हिड हैरिस इन्होंने कहा है| कॅनडा के कट्टरवादी नजिक के समय में कभी भी अमरिका पर हमला कर सकते है, ऐसी चेतावनी भी हैरिस इन्होंने दी है|

‘कॅनडा यह देश इस्लाम धर्मीयों के लिये बतौर नींव या तो तल तैयार बनता दिख रहा है| कॅनडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्य्रुड्यू इन्होंने तो सीधे संसद में ही, देश में वापस आ रहे ‘आयएस’ के आतंकियों को विरोध कर रहे लोग इस्लामद्वेष्टा है ऐसा कहा था|’ इन शब्दों में थॉमस क्विगिन इन्होंने कॅनडा के इस्लामीकरण की ओर ध्यान आकर्षित किया था| क्विगिन यह लेखक है और उन्होंने ‘सबमिशनः डेंजर ऑफ पॉलिटिकल इस्लाम टू कॅनडा’ इस पुस्तक लिखी है|

जुलै महिने में टोरोंटो में हुएक हमले का जिक्र करके पत्रकार अँथनी फ्युरि इन्होंने, कॅनडा की मीडिया भी इस्लाम का पुरस्कार कर रही है, ऐसा दावा किया है| इस हमले का संदिग्ध ‘फैजल हुसेन’ को मानसिक बीमार करार देकर अन्य संभावनाओं को दबाया और इसके पीछे अलग प्रावधान था, यह आरोप फ्युरि इन्होंने किया| कॅनडा के कुछ माध्यमों ने ‘आयएस’ का जिक्र ‘इस्लामिक स्टेट’ के तौर पर करने से इन्कार किया है| तो, कॅनडा के संसद ने भी ‘इस्लामफोबिया’ के विरोध में विधेयक सम्मत किया है|

कॅनडा में इस्लामधर्मियों की संख्या गति से बढ रही है और इसके पीछे शरणार्थियों के झुंड जिम्मेदार है, इस से देश की लोकसंख्या में हो रहा बदलाव खतरनाक है, यह चेतावनी ‘मार्क ली ब्युस’ इस विशेषज्ञ ने दी है| कॅनडा में इस्लामधर्मियों के संगठनों की संख्या भी बढ रही है और इन से ‘शरिया’ की मांग आगे आ रही है, इस ओर भी ब्युस इन्होंने ध्यान केंद्रीत किया है| कॅनडा में कट्टरवादी इस्लामधर्मियों की समस्या काबू के बाहर हो रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये जिम्मेदार यंत्रणा यह समस्या रोकने के लिये सक्षम नही है, यह चेतावनी भी ब्युस इन्होंने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.