सौदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का ‘विमान’ जमीन पर उतारा

इस्लामाबाद – संयुक्त राष्ट्रसंघ की आमसभा में उपस्थित रहने के लिए सौदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना विमान दिया था| यह इम्रान खान की व्यक्तित्व का करिश्मा होने की बात उनके समर्थक कह रहे थे| लेकिन, संयुक्त राष्ट्रसंघ में इम्रान खान ने किए भाषण के बाद गुस्सा हुए सौदी के प्रिन्स ने इम्रान खान को न्यूयॉर्क में छोडकर अपना विमान तुरंत ही वापिस बुलाया था| इस वजह से इम्रान खान को यात्री विमान से ही पाकिस्तान वापिस लौटना पडा, ऐसी सनसनीखेज जानकारी पाकिस्तान के ही एक पत्रिका ने उजागर की  है|

क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान का यह विमान बिगडने के कारण न्यूयॉर्क से प्रधानमंत्री इम्रान खान को यात्री विमान से वापिस लौटना पडा, यह बात पाकिस्तान ने स्पष्ट की थी| पाकिस्तान वापिस लौटने के बाद इम्रान खान का बडे उत्साह में स्वागत हुआ था| आजतक पाकिस्तान के किसी भी प्रधानमंत्री को मुमकिन नही हुआ ऐसा तीखा भाषण करके इम्रान खान ने भारत को शिकस्त दी है, यह दावा उनके समर्थक कर रहे थे| साथ ही इस वजह से कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय जनमत बदलेगा, यह विश्‍वास पाकिस्तान में व्यक्त किया जा रहा था| लेकिन, सच्चाई में संयुक्त राष्ट्रसंघ में किया यही भाषण अब इम्रान खान समेत पाकिस्तान के लिए भी मुश्किलों का कारण बनने की बात दिखाई दे रही है|

इसी भाषण में इम्रान खान ने इस्लाम धर्म विरोध में पश्‍चिमी देश एवं भारत सरकार के विरोध में इस्लामधर्मी, ऐसी रचना सामने रखी थी| साथ ही इम्रान खान ने खुलेआम चरमपंथ का पुरस्कार करके इस्लामी देशों की हुकूमतों पर दबाव और भी बढाया था| इस पर सौदी अरब के क्राउन प्रिन्स काफी गुस्सा होने का दावा ‘फ्रायडे टाईम्स’ ने किया है| इस वजह से उन्होंने इम्रान खान की यात्रा के लिए दिया विमान वापिस बुलवाया, ऐसा इस पत्रिका ने कहा है| इसी के साथ इम्रान खान ने तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन और मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के साथ हाथ मिलाकर इस्लामी देशों का नया गुट तैयार करने की गतिविधियां शुरू की है और इस बात पर भी प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने संज्ञान लिया है|

इसी कारण इम्रान खान को उनकी जगह दिखाने के लिए प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने यह निर्णय किया है, ऐसा ‘फ्रायडे टाईम्स’ का कहना है| लेकिन, इम्रान खान ने पाकिस्तानी जनता को गुमराह करके अपने भाषण से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बडा असर होने के संकेत दिए| असलियत में उनके इस भाषण की वजह से पाकिस्तान के सामने खडी मुश्किलों में बढोतरी हुई है और आगे के दिनों में भी इसमें बढोतरी होगी| ईंदन से लेकर आर्थिक सहायता के लिए पाकिस्तान सौदी अरब पर निर्भर है| ऐसी स्थिति में सौदी अरब की नाराजगी पाकिस्तान पर काफी बडा असर करने के लिए कारण बन सकती है|

क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में सौदी अरब ने अपने निती में बडे बदलाव करके चरमपंथ से दूर रहने के निर्णय किए है|  सौदी अरब ने पश्‍चिमी देशों के साथ ही इस्रायल से भी संबंध सुधार ने का निर्णय किया है और ईरान के विरोध में इस्रायल से सहयोग करने में कुछ भी गलत नही होगा, यह भी सौदी कह रहा है| ऐसी स्थिति में इम्रान खान ने सौदी की निती को चुनौती देनेवाला भाषण किया है| हम काफी बडी गलती कर रहे है, इसका एहसास भी इम्रान खान को नही हुआ है|

प्रिन्स मोहम्मद ने दिया विमान न्यूयॉर्क में ही छोडकर चला गया, इसके बाद इम्रान खान को परीणामों का एहसास हुआ होगा| फिर भी पाकिस्तान लौटने के बाद इम्रान खान ने हम बडी जीत हासिल करके लौटे है, इसी समझ में जल्लोष किया और हवाई अड्डे पर और भी एक प्रक्षोभक भाषण किया| लेकिन, अब अपने प्रधानमंत्री झुठ बोल रहे थे, इसका एहसास पाकिस्तान की जनता को हुआ है| संयुक्त राष्ट्रसंघ में इम्रान खान ने किए भाषण की वजह से स्थिति में बदलाव होने का दावा करनेवाले माध्यम भी अब इस पर सवाल करने लगे है| भाषण करके भारत पर जीत हासिल करना मुमकिन नही है, इसका एहसास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रखें, यही बात अब उनके समर्थक भी कहने लगे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.