इराक के कुर्द नेताओं द्वारा स्वतंत्र कुर्दिस्तान की कोशिशें तेज़

बगदाद, दि. ४: इराक से अलग हो जाना यह कुर्दों का अधिकार है, ऐसी घोषणा करते हुए कुर्द नेताओं ने स्वतंत्र कुर्दिस्तान के लिए जनमतसंग्रह (रेफ़रंडम) लेने की गतिविधियाँ शुरू की हैं| आनेवाले महीनों में स्वतंत्र कुर्दिस्तान के लिए जनमतसंग्रह का आयोजन किया जाएगा, ऐसी घोषणा इराक के कुर्द नेताओं ने की| लेकिन इराक का बँटवारा हुआ तो उसके भीषण परिणाम कुर्दों को भुगतने होंगे, ऐसी फ़टकार इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने लगाई है|

 कुर्दों का अधिकार

इराक के उत्तरी इलाके को इससे पहले ही ‘स्वायत्त कुर्दिस्तान’ घोषित किया गया है| इस स्वायत्त कुर्दिस्तान प्रान्त की स्वतंत्र सरकार, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा एजन्सियाँ भी हैं| यह कुर्दिस्तान प्रान्त इराक का इलाका होने के बावजूद भी इराक सरकार का इस इलाके पर नियंत्रण नहीं है| साथ ही, कुर्दिस्तान प्रान्त के ईंधन व्यवहारों पर भी इराक सरकार का अधिकार नहीं| मात्र इराकी सरकार में कुर्द नेताओं को अधिकार प्राप्त हैं|

पिछले कई सालों से स्वतंत्र कुर्दिस्तान की माँग दबी आवाज़ में की जा रही थी| लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस माँग का ज़ोर बढ़ गया है| युरोप के कुछ देशों के समान ही इराक का भी बँटवारा किया जाए, ऐसी माँग कुर्द नेताओं द्वारा की जा रही है| इस पृष्ठभूमि पर, रविवार को ‘कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी’ (केडीपी) और ‘पॅट्रियॉटिक युनियन ऑफ कुर्दिस्तान’ (पीयूके) इन इराक की दो प्रभावी कुर्द पार्टियों की हाल ही में एक बैठक संपन्न हुई|

इस बैठक में स्वायत्त कुर्दिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष मसूद बरझानी भी उपस्थित थे| इस बैठक में स्वायत्त कुर्दिस्तान को ‘स्वतंत्र देश’ का स्थान मिलना चाहिए, इस मुद्दे पर जल्द ही जनमतसंग्रह लेने पर चर्चा हुई| स्वतंत्र कुर्दिस्तान की राजनीतिक और प्रशासकीय रूपरेखा तय करने के लिए यह जनमतसंग्रह महत्त्वपूर्ण है, ऐसा इस बैठक के बाद घोषित किया गया| जल्द ही, इराक में अन्य राजकीय गुटों के साथ तथा पड़ोसी देशों के साथ भी इस मसले पर चर्चा की जाएगी, ऐसी घोषणा भी इस बैठक के बाद की गई| इस वर्ष की आखिर तक यह जनमतसंग्रह लिया जाना चाहिए, इसपर कुर्द नेता अड़े हुए हैं|

लेकिन इराक के प्रधानमंत्री अबादी ने स्वतंत्र कुर्दिस्तान के लिए जनमतसंग्रह लेने की गतिविधियों का ज़ोरों से विरोध किया है| ‘इराक की एकता पर हम दृढ़ हैं, इसलिए स्वतंत्र कुर्दिस्तान की माँग आपत्तिजनक है’, ऐसी घोषणा प्रधानमंत्री अबादी ने की| साथ ही, इस बारे में अबादी ने कुर्द नेताओं से चर्चा की, जिसमें जनमतसंग्रह ना लिया जायें, ऐसा आवाहन भी किया| फिर भी यदि कुर्द नेता जनमत लेते ही हैं, तब भी उनके पक्ष में फैसला नहीं जाएगा, ऐसा दावा इराक के प्रधानमंत्री ने किया| लेकिन स्वतंत्र कुर्दिस्तान के मसले पर अडिग कुर्द नेताओं के कारण कुर्दों का नुकसान होगा, ऐसा भी अबादी ने कहा|

इसी दौरान, अमरीका की भूतपूर्व सरकार ने स्वतंत्र कुर्दिस्तान की माँग का समर्थन किया था| ओबामा प्रशासन के कुछ नेताओं ने तथा सेना के अधिकारियों ने स्वायत्त कुर्दिस्तान का दौरा भी किया था| साथ ही, अमरीका के कुछ पूर्व अधिकारियों ने कुर्दिस्तान का बँटवारा अटल है, ऐसी चेतावनी दी थी|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.