अमरिकी सेना की वापसी के बाद रशिया, ईरान की सहायता से तुर्की सीरिया का नियंत्रण करेगा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

अंकारा – अमरिका ने सीरिया से सेना की वापसी करने के बाद रशिया और ईरान इन अपने सहयोगी देशों की सहायता तुर्की सीरिया पर कब्जा करेगा, ऐसा तुर्की के विदेश मंत्री ‘मेवलूत कावुसोग्लू’ ने कहा हैं| परंतु सीरिया में यूफ्रेटस् नदी की इर्द गिर्द शुरू आतंकी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तुर्की अमरिकी सेना की वापसी होने का इंतजार नहीं करेगी, यह चेतावनी भी कावुसोग्लू इन्होंने दी हैं|

सीरिया से सेना की वापसी करने के विषय में अमरिका ने रखी हुई शर्त के कारण फिर एक बार अमरिका और तुर्की में बने विवाद तीव्र हुए हैं| कुर्दों की सुरक्षा के लिए अमरिका ने लिए निर्णय की आलोचना करते हुए तुर्की को अमरिका की यह शर्त स्वीकार नहीं होने की बात तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने इससे पहले ही घोषित की है| साथ ही अमरिका नियमित रूप से सीरिया के आतंकवादियों के खिलाफ कारवाई संभाल नहीं पाया है| परंतु अमरिका के वापसी के पश्चात तुर्की सीरिया पर नियंत्रण करके दिखा सकता है, ऐसी टीका भी तुर्की के विदेश मंत्री ने की है|

इसलिए अमरिकी सेना की सीरिया से वापसी की प्रतीक्षा होने की बात कावुसोग्लू ने कही हैं| रशिया और ईरान के सहयोग से तुर्की, सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का नेतृत्व करेगा| अमरिकी सेना की वापसी के पश्चात आतंकवादी संगठन सीरिया में फिर सर ऊंचा नहीं कर पाएंगे, ऐसी प्लान तुर्की ने तैयार किया है और रशिया इस तुर्की से सहमत होने का दावा कावुसोग्लू ने किया हैं| साथ ही ईरान भी इस कार्रवाई के लिए तुर्की को सहयोग करेगा, यह तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा हैं|

परंतु सीरिया में पूर्व यूफ्रेटस् नदी की घाटी में तुर्की के लष्कर की कारवाई स्वतंत्र होगी| इसके लिए तुर्की अमरिकी सेना की वापसी की प्रतीक्षा नहीं करेगा, ऐसा बताकर कावुसोग्लू ने कुर्दों के विरोध में कार्रवाई तीव्र करने के संकेत दिए हैं| यूफ्रेटस् नदी के पूर्व के विभाग में कुर्दों के अड्डे होते हुए इन अड्डों पर हमला करने के लिए तुर्की ने सीरिया की सीमा पर भारी मात्रा में लष्करी तैनाती की है| किसी भी क्षण तुर्की सीरिया में कुर्दों के ठिकानों पर हमलें कर सकता है, ऐसा दावा किया जा रहा हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.