निवेष के लिए प्रधानमंत्री ने किया ‘ब्रिक्स’ को निवेदन

ब्राजिलिया – भारत यह मुक्त व्यापार और निवेषकों के लिए अनुकूल साबित होनेवाली अर्थव्यवस्था है, यह कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ब्रिक्स’ के सद्सय देशों को भारत में निवेश करने के लिए निवेदन दिया| भारत में अमर्याद संभावना और कई अवसर है इसका निवेषक लाभ उठाए, यह कहकर प्रधानमंत्री ने वर्ष २०२४ तक भारत पांच ट्रिलियन डॉलर्स की अर्थव्यवस्था होगी, यह भरौसा व्यक्त किया| इस दौरान भारत को बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए १.५ ट्रिलियन डॉलर्स निवेष की जरूरत है, इस अवसर की ओर प्रधानमंत्री ने ‘ब्रिक्स’ का ध्यान आकर्षित किया|

ब्राजील में ११ वी ब्रिक्स परिषद का आयोजन किया गया है और ब्रिक्स के ‘बिझनेस फोरम’ को प्रधानमंत्री मोदी ने गुरूवार के दिन संबोधित किया| इस दौरान भारत में मौजूद अनगिनत अवसरों का लाभ उठाने का निवेदन करके प्रधानमंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषताओं का दाखिला दिया| भारत में सियासी स्थिरता और निश्‍चितता है और जागतिक स्तर पर मंदी का माहौल होते हुए भी भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छा काम कर रही है, इस ओर प्रधानमंत्री मोदी ने ध्यान आकर्षित किया| भारत में ही नही, बल्कि ब्रिक्स के सभी सदस्य देश आर्थिक संकट के दौर में भी जागतिक विकास में करीबन ५० प्रतिशत हिस्सा उठा रहे है, यह कहकर प्रधानमंत्री ने इसपर संतोष व्यक्त किया|

ब्रिक्स की स्थापना को दस वर्ष पूरे होनेपर ब्रिक्स के सदस्य देशों में व्यापारी सहयोग और भी व्यापक करने की उम्मीद है| ब्रिक्स के सदसद्य देशों के हाथ में एक दुसरे को देने के लिए तकनीक, बाजार, कच्चा सामान ऐसा काफी कुछ है, इसका एहसास भी प्रधानमंत्री ने दिलाया|

यह सहयोग काफी तेजीसे आगे बढाने के लिए कम से कम पांच क्षेत्रों का चयन करके इस मोर्चे पर जोरदार कोशिश करनी होगी| इसके लिए स्वतंत्र बैठक की आवश्यकता है, यह सुझाव प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स की बिझनेस फोरम में रखा| इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी और रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन की बातचीत हुई|

इस वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारी चार बार भेंट होने की जानकारी रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने दी| इसका अच्छा असर दोनों देशों के सहयोग पर हुआ है और दोनों देशों के बीच हो रहे व्यापार में १७ प्रतिशत बढोतरी दर्ज होने की बात राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने कही| साथ ही भारत और रशिया कुछ परियोजनाओं पर एक साथ काम कर रहे है और तकनीक संबंधी सहयोग और भी तेजी से विकसित कर रहे है, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने कहा| वर्ष २०२० के मई महीने में रशिया में ‘व्हिक्टरी डे परेड’ में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने निमंत्रित किया है|

प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग के साथ बातचीत हुई| इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेष संबंधी सहयोग बढाने का ऐलान किया है| पर, भारत को जीस ‘आरसीईपी’ समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए चीन निवेदन कर रहा है, उस समझौते को लेकर भारत की भूमिका में बदलाव हुआ नही है, यह भी प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग की बातचीत के दौरान स्पष्ट हुआ| प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्राध्यक्ष के साथ भी बातचीत की| वर्ष २०२० में प्रजासत्ताक दिन के समारोह में प्रमुख अतिथी के तौर पर उपस्थित रहने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्राध्यक्ष बोल्सेनेरो को आमंत्रित किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.