फिलिपिन्स ने चीन की घुसपैठी विध्वंसक को फटकार लगाई

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमनिला: ‘हमार समुद्री सीमा से सफर कर रहे हर एक विदेशी जहाज ने फिलिपिन्स सरकार की अनुमति लेना जरूरी है| सरकार की अधिकृत अनुमति के बिना किसी भी विदेशी विध्वंसक का यहां का सफर खतरनाक समझा जाएगा’ यह इशारा फिलिपिन्स ने दिया है| फिचले कुछ हफ्तों में फिलिपिन्स के समुद्री क्षेत्र में घुसपैठ कर रही चीन की विध्वंसकों के उद्देश्य से फिलिपिन्स के राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो दुअर्ते ने यह इशारा दिया दिख रहा है|

पिछले कुछ हफ्तों से चीन की विध्वंसकों की समुद्री क्षेत्र में हो रही घुसपैठ के विरोध में फिलिपिन्स ने राजनयिक स्तर पर निषेध दर्ज किया था| लेकिन, इसके बावजूद चीन के विध्वंसकों ने घुसपैठ जारी रखने से फिलिपिन्स ने आक्रामक शब्दों में अपनी भूमिका रखी है| इससे पहले राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने अमरिका ने इस क्षेत्र में चीन के साथ युद्ध किया तो फिलिपिन्स अमरिका का साथ देगा, यह ऐलान किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.