अमरिका के मिसाइल परीक्षण को जवाब दे – रशियन राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने दिए रक्षाविभाग को आदेश

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमास्को: ‘अमरिका ने किए मिसाइल परीक्षण से बने खतरे का अध्ययन करके उसपर जैसे को तैसा जवाब देेने के लिए जरूरी प्रावधान करें’, ऐसे स्पष्ट आदेश रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने अपने रक्षाविभाग को दिए है| अमरिका ने सोमवार के दिन मध्यम दूरी के क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था| इस मिसाइल के निर्माण के लिए ही अमरिका ‘इंटरमिजिएट रेंज न्युक्लिअर फोर्सेस’ (आईएनएफ) के समझौते से बाहर निकली है, यह आरोप रशिया ने किया था| इसके बाद अब राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने दिए आदेशों पर रशिया भी नए मिसाइल का परीक्षण करेगी, यह संभावना व्यक्त जा रही है और दो देशों के बीच फिर से हथियारों की स्पर्धा शुरू होने के आसार दिखाई देने लगे है|

अगस्त १९ के दिन नौसेना के ‘सैन निकोलस’ अड्डे से अमरिका ने मध्यम दूरी के क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया गया है, यह जानकारी अमरिका के रक्षामंत्रालय ने दी थी| करीबन ५०० किलोमीटर दूरी तक हमला करने की क्षमता रखने वाले इस मिसाइल के परीक्षण के फोटो और व्हिडिओ भी प्रसिद्ध किए गए है| इस परीक्षण का इस्तेमाल अंतर महाद्विपीय मिसाइल की क्षमता बढाने के लिए किया जाएगा, यह दावा भी अमरिका ने किया था| अमरिका के इस परीक्षण पर तुरंत प्रतिक्रिया देते समय ‘आईएनएफ ट्रिटी’ के तहेत इस क्रूज मिसाइलों के परीक्षण पर पाबंदी लगी थी, इसकी याद रशिया के उपविदेशमंत्री सेर्जेई रायब्कोव्ह ने दिलाई है|

अब रशिया के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने इस मुद्दे पर आक्रामक रवैया दिखाकर अपने रक्षा विभाग को सज्ज रहने के एवं अमरिका के इस परीक्षण को प्रत्युत्तर देने के आदेश दिए है| शुक्रवार के दिन रशिया की सिक्युरिटी कौन्सिल की बैठक में पुतिन ने अमरिका ने किए परीक्षण पर कडी आलोचना की| अमरिका ने इस परीक्षण के लिए इस्तेमाल की हुई तकनीक यूरोप में पोलैंड एवं रोमानिका के अड्डों पर भी रखी है, यह आरोप रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने किया| अमरिका ने इस मिसाइल परीक्षण की तैयारी पहले से शुरू की थी और अब यह छिपाने के लिए रशिया के विरोध में झुठी प्रचार मुहीम शुरू की थी, यह दावा भी पुतिन ने किया|

अमरिका उनके प्रगत मिसाइल एशिया-पैसिफीक क्षेत्र में तैनात करेगी और इससे रशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ हितसंबंधों को भी खतरा निर्माण होगा, यह आलोचना भी रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने की| रशिया के रक्षा विभाग के साथ अन्य सभी विभागों को अमरिकी परीक्षण को प्रत्युत्तर देने की तैयारी करने के आदेश देते समय ही रशिया हथियारों की नई स्पर्धा का हिस्सा नही बनेगी, यह गारंटी पुतिन ने दी| रक्षा खर्च की जागतिक सुचि में रशिया का क्रमांक सांतवा है, इस ओर भी उन्होंने ध्या आकर्षित किया|

राष्ट्राध्यक्ष पुतिन के आदेश मिलने के बाद रशियन रक्षादल अगले कुछ दिनों में नए प्रगत मिसाइल का परीक्षण करेंगे, यह संकेत सूत्रों ने दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.