नेपाल और बांगलादेश के पाकिस्तानी दूतावास से ‘आईएसआई’ कर रही है भारत के विरोध में हरकतें – गुप्तचर संस्था का रपट

नई दिल्ली – बांगलादेश के ढाका और नेपाल के काठमांडू में स्थित अपने दूतावास से पाकिस्तान भारत के विरोध में हरकतें कर रहा है, यह खुलासा भारतीय गुप्तचर संस्था के रपट से हुआ है| पाकिस्तान की कुख्यात गुप्तचर संगठन ‘आईएसआई’ इन हरकतों के पीछे है और जम्मू-कश्मीर से धारा ३७० हटाने के बाद ढाका और काठमांडू के दूतावास का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है| वहां से जाली नोंटों की तस्करी, एवं भारत के विरोध में हरकतों को बल दिया जा रहा है, यह दावा गुप्तचर संस्था ने किया है|

पाकिस्तान से ‘डिप्लोमैटिक चैनल’ का गलत इस्तेमाल करना कुछ नही बात नही है| चार वर्ष पहले श्रीलंका स्थित पाकिस्तान के दूतावास से भी भारत विरोधी हरकतें शुरू होने की बात स्पष्ट हुई थी| इस पर विवाद बढने पर पाकिस्तान को वहां से संबंधित राजनयिक अधिकारी को वापिस बुलाना पडा था| साथ ही बांगलादेश स्थित पाकिस्तान के दूतावास से भी ऐसीही हरकतें होने का खुलासा पहले ही हुआ था| भारत ही नही, बल्कि बांगलादेश के विरोध में भी इसी दूतावास से हरकतें होती रही है| बांगलादेश ने ही इस मामले में शामिल पाकिस्तान के राजनयिक अफसर को बांगलादेश से बाहर भगाया था|

अगस्त महीने में भारत ने जम्मू-कश्मीर से धारा ३७० हटाने के बाद हडबडें पाकिस्तान ने भात के पडोसी देशों में स्थित अपने दूतावासों का गलत इस्तेमाल करना बढाया है| भारतीय गुप्तचर संस्था के रपट में काठमांडू और ढाका में भारत के विरोध में हरकतें कर रहे पाकिस्तानी अधिकारियों के ना भी स्पष्ट किए गए हैं| इनमें नेपाल स्थित पाकिस्तान के राजदूत मझहर जावेद का नाम भी शामिल है|

पाकिस्तानी राजदूत मझहर जावेद दूतावास के जरिए भारत के विरोध में दुष्प्रचार कर रहे है| २७ सितंबर के दिन राजदूत जावेद ने एक उच्चस्तरीय बैठक का दूतावास में आयोजन किया था| इसमें मानव अधिकार कार्यकर्ता, बुद्दिजीवी और राजनयिक अधिकारियों को बुलाया गया था| वहां की नेपाली लॉबी को जम्मू-कश्मीर में मानव अधिकारों का हनन हो रहा है और वहां की आम जनता पर अत्याचार हो रहे है, ऐसी झुठी जानकारी देकर भडकाने की कोशिश हुई है| साथ ही वहां के एक समाचार पत्र में भारत को बदनाम करनेवाला लेख भी लिखा है| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान के नजदिकी जाने वाले मझहर ने नेपाल स्थित पाकिस्तानी दूतावास में ‘आईएसआई’ के अधिकारियों को पनाह देकर इन अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करने की बात स्पष्ट हुई है|

गुप्तचर संस्था के रपट के अनुसार इसी पाकिस्तानी दूतावास में तैनात पाकिस्तान के रक्षा अधिकारी कर्नल शफाकत नवाज यह ‘आईएसआई’ से संबंधित है और भारतीय चलन की तस्करी में शामिल है| एवं दाउद के गिरोह से भी उनके संबंध है| कुछ महीनों पहले काठमांडू में भारत के जाली नोटों के साथ दाउद के गिरोह के युसूफ अन्सारी को गिरफ्तार किया गया था| वह भी कर्नल शफाकत नवाझ के संपर्क में था और कई बार उसने पाकिस्तान के दूतावास को भेंट दी है|

बांगलादेश के ढाका में स्थित उच्चायुक्तालय के सुरक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर कामरान नाझीर मलिक ने हाल ही में ढाका के गुलशन एरिया में एक चरमपंथी नेता के साथ गोपनीय बैठक करने की जानकारी स्पष्ट हो रही है| ब्रिगेडियर नाझीर भी भारत के जाली नोटों की तस्करी करने में शामिल है और आतंकियों की सहायता कर रहे है| ढाका पुलिस ने २५ सितंबर के दिन एक पार्सल पकडा था| उस पार्सल में ५० लाख के जाली भारतीय नोट थी| जांच में दुबई के सलमान शेख नाम के ‘आईएसआई’ के हस्तक ने ऐसे पार्सल बांगलादेश में कई जगहों पर भेजे थे, यह भी स्पष्ट हुआ है|

नेपाल और बांगलादेश से पाकिस्तान की ‘आईएसआई’ भारत के विरोधी हो रही हरकतों पर भारतीय सुरक्षा यंत्रणा बारीकी से नजर रखकर है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.