पाकिस्तान ने आतंकियों को रोका नही तो दुबारा हमला करेंगे – भारतीय सेनाप्रमुख जनरल रावत इनका इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर
नई दिल्ली – ‘भारत में आतंकी कारवाईयों को अंजाम दे रहे आतंकियों को रोकने में पाकिस्तान को यदि असफलता प्राप्त होती है तो भारत दुबारा पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला करेगा’, यह इशारा लष्करप्रमुख जनरल बिपीन रावत इन्होंने दिया है| देश में होनेवाले आम चुनाव का परिणाम लष्कर की कार्रवाई पर नही होगा, यह भी जनरल रावत इन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते समय स्पष्ट किया| पिछले कुछ दिनों से भारत पाकिस्तान पर नया हमला करने की तैयारी में होने की चर्चा पाकिस्तान में शुरू थी| इसके दबाव में पाकिस्तान ने आतंकियों पर कार्रवाई करने का दिखावा किया है| लेकिन, इस कार्रवाई से पहले ही ‘जैश ए मोहम्मद’, ‘लश्कर ए तोयबा’ जैसी आतंकी संगठनों के नेता अंडरग्राउंड होने की बात कही जा रही है|

भारत और म्यानमार की सेना का युद्धाभ्यास शनिवार के दिन संपन्न हुआ| इस दौरान भारतीय लष्करप्रमुख ने दुबारा पाकिस्तान को कडी चेतावनी दी| ‘भारत में आतंकी कार्रवाईयां कर रहे आतंकियों को रोकने की जिम्मेदारी पाकिस्तान ने नही निभाई और इस मोर्चे पर पाकिस्तान को असफलता प्राप्त होती है तो, भारत दुबारा इन आतंकियों पर लष्करी कार्रवाई करने से हिचकिचाएगा नही’, ऐसा जनरल रावत इन्होंने स्पष्ट किया| फरवरी २६ के रोज पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला करके भारतीय वायुसेना ने ३०० या उससे भी अधिक आतंकियों को खतम किया था| इसके बाद भी भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऐसी ही कार्रवाई कर सकता है, ऐसे स्पष्ट संकेत भारत से दिए जा रहे है|

वायुसेना ने बालाकोट में हमला किया उस दौरान भारतीय लष्कर ने भी पाकिस्तान में बने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने की तैयारी रखी थी, यह जानकारी जनरल रावत इन्होंने दी| अगले दिनों में यह मुहीम पूरी की जा सकती है, ऐसा लष्करप्रमुख ने कहा है| भारतीय सेनाप्रमुख पाकिस्तान को यह इशारा दे रहे थे तभी भारतीय नौसेना की गतिविधियों की वजह से पाकिस्तान को झटका लगा दिख रहा है|

भारत की विमान वाहक युद्धपोत ‘आईएनएस विक्रमादित्य’ और परमाणु पनडुब्बीयां पाकिस्तान के निकट समुद्री क्षेत्र में तैनात करके भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढाया था| इस संबंधि समचार सामने आने लगे है और इस वजह से पाकिस्तान की नौसेना पर बने दबाव में काफी बढोतरी हुई है, ऐसा बताया जा रहा है|

पाकिस्तान के कराची बंदरगाह से सीर्फ २०० किलोमीटर दूरी पर भारत के युद्धपोत और पनडुब्बीयों की तैनाती हुई थी| इस वजह से भारतीय नौसेना पाकिस्तान पर हमला करने की तैयारी में होने की चर्चा पाकिस्तान में शुरू हुई थी| ऐसे में पाकिस्तान की नौसेना अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में अपनी युद्धपोत एवं पनडुब्बी तैनात करने से दूर रही थी| बल्कि अपने बंदरगाह में ही यह युद्धपोत एवं पनडुब्बीयां तैनात रखकर पाकिस्तान ने रक्षात्मक नीति अपनाई थी|

सोमवार से कोची के निकट भारत का ‘ट्रॉपेक्स २०१९’ युद्धाभ्यास शुरू हो रहा है| यह भारतीय नौसेना का अबतक का सबसे बडा युद्धाभ्यास रहेगा, ऐसा कहा जा रहा है| ‘आईएनएस विक्रमादित्य’ इस विमान वाहक युद्धपोत के साथ नौसेना की ६० युद्धपोत, तटरक्षक बल की १२ गश्तीपोत और कम से कम ८० लडाकू विमान एवं हेलिकॉप्टर्स इस युद्धाभ्यास में शामिल होने है| इससे पहले भी इस युद्धाभ्यास का आयोजन किया गया था| लेकिन, पाकिस्तान के साथ बने तनाव में बढोतरी होने के बाद नौसेना ने अपनी युद्धपोतों की तैनाती पाकिस्तान के समुद्री सीमा के पास की थी| इस वजह से अब युद्धाभ्यास से लिए भारतीय नौसेना की युद्धपोत तैयार स्थिति में है और इसका काफी बडा सामरिक दबाव पाकिस्तान पर बनता दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.