पाकिस्तानी सीमा के निकट भारत के लडाकू विमानों ने भरी ‘सुपरसॉनिक’ उडान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरनई दिल्ली – पंजाब से जम्मू-कश्मीर तक भारतीय वायुसेना की लडाकू विमानों ने ‘सुपरसॉनिक’ गति से उडान भरकर युद्ध की तैयारी का परीक्षण किया| उसके बाद पाकिस्तान में गडबडी शुरू होने का समाचार है| दो दिन पहले पाकिस्तान के लडाकू विमानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा से नजदिकी क्षेत्र में उडान भरकर भारत को उकसाया था| इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई करने की चर्चा है| इस दौरान पाकिस्तान में एक सभा में बोलते समय प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्होंने भारत के सामने दुबारा बातचीत का प्रस्ताव रखा| यह प्रस्ताव रखते समय पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशिद ने कर्तारपूर के रेलस्थानक का नाम खलिस्तान रखने की घोषणा करके भारत के साथ शांति स्थापित करने के लिए अपना देश उत्सुक ना होने की बात दिखाई है|

दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा से सिर्फ दस किलोमीटर दूरी पर पाकिस्तान के लडाकू विमानों ने ‘सुपरसॉनिक’ गति से उडान भरी थी| फिर भी भारत के राडार यंत्रणा ने इन विमानों की गतिविधियां पर नजर रखी थी| पाकिस्तानी विमानों की यह कार्रवाई भारत की तैयारी की जांच करने के लिए थी, ऐसे संकेत प्राप्त हुए है| साथ ही पुंछ जिले में भारतीय सेना पाकिस्तान की गोलाबारी को जोरदार प्रत्युत्तर दे रही है और इस वजह से भारत पर दबाव बढाने के लिए यह कार्रवाई की होगी, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है| लेकिन, गुरूवार रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की इस हरकत को उसी भाषा में जवाब दिया|

पंजाब के अमृतसर से वायुसेना के लडाकू विमानों ने गतिविधियां शुरू की और सुपरसॉनिक गति से जम्मू-कश्मीर तक पहुंच गए| इन विमानों से हुई कान को सुन्न करनेवाली आवाज से अमृतसर की जनता में जोरदार चर्चा शुरू हुई| सोशल मीडिया पर इस प्रकार के आवाज सुनाई देने की जानकारी कई लोगों ने पोस्ट की|

उसके बाद अमृतसर के पुलिस अधिकारियों ने सब कुछ सही होने का खुलासा करके जनता से अफवाह ना फैलाने का निवेदन किया| लेकिन, भारत के लडाकू विमानों की इन गतिविधियों की वजह से सरहदी क्षेत्र में पाकिस्तान ने बनाए पोस्ट एवं हवाई सुरक्षा यंत्रणा संभालनेवालों की घबराहट होने की बात स्पष्ट हुई है| भारत और एक हवाई हमला करने की तैयारी में होने के समाचार पाकिस्तान में माध्यम दे रहे है| इस वजह से पाकिस्तान काफी दबाव में होने की बात इस दौरान मची हडबडाहट से स्पष्ट हुई है|

इस दौरान, नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी और वायुसेना की उकसाने वाली कार्रवाई जारी रखकर पाकिस्तान भारत को बातचीत का प्रस्ताव दे रहा है| पाकिस्तान के हित के लिए भारत के साथ चर्चा जरूरी होने की बात कहकर प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्होंने एक सभा में भारत को और एक बार चर्चा करने के लिए प्रस्ताव पेश किया| प्रधानमंत्री यह प्रस्ताव दे रहे थे तभी उनी के मंत्रिमंडल के सदस्य शेख रशिद ने भारत को चुनौती देनेवाले वक्तव्य करके उकसाया है|

पाकिस्तान के कर्तारपूर में बने रेल स्थानक को खलिस्तान नाम देने की तैयारी हमने रखी है, ऐसा शेख रशिद ने कहा| इसके पहले भी रशिद ने भारत को युद्ध की धमकी दी है और युद्ध ना होने से पाकिस्तानी जनता नाराज होने की डिंग मारी थी| पाकिस्तान के इस गंदी राजनीति पर भारत ने कडे शब्दों में समज दी है और धार्मिक ठिकानों का इस्तेमाल करके अलगाववादी गुटों को उत्तेजित ना करे, ऐसी फटकार भी लगाई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.