अभिनंदन!

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरनई दिल्ली/इस्लामाबाद – पाकिस्तान ने अपने कब्जे में रहे विंग कमांडर अभिनंदन इन्हें किसी भी शर्त के बिना सम्मान के साथ रिहा करे| उन्हें किसी भी प्रकार की चोट हुई तो पाकिस्तान को गंभीर परिस्थिति का सामना करना होगा, ऐसी कडी चेतावनी भारत ने दी थी| भारत के विदेश मंत्रालय ने दिए इस इशारे के बाद सिर्फ कुछ ही घंटों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ‘सद्भाव’ से विंग कमांर अभिनंदन इन्हें रिहा करने की बात मान ली|

पिछले कई वर्षों में भारत ने पाकिस्तान के विरोध में इतनी आक्रामक और सख्त भूमिका अपनाई नही थी, लेकिन इस समय भारत सरकार और भारतीयों की दृढता देखकर अभिनंदन इनकी रिहाई के लिए सौदा करने की तैयारी में रहा पाकिस्तान का लष्कर और सरकार की घबडाहट हुई, ऐसा दावा सामरिक विश्‍लेषक कर रहे है| विंग कमांडर भभिनंदन पाकिस्तान लष्कर के हाथ लगने की जानकारी देकर पाकिस्तान के लष्कर ने उन्हें अपने समाचार चैनलों पर दिखाया था| साथ ही उन्हें हुई चोट भी इन चैनलों ने दिखाए फुटेज में देखने को मिली थी| उनकी गिरफ्तारी और ऐसा ‘प्रदर्शन’ यानी अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन साबित होता है|

विंग कमांडर अभिनंदन इनके बारे में प्राप्त हो रहे खबरों से पुरे देश में चिंता का माहौल बना था| लेकिन, भारत ने इस मामले में पाकिस्तान पर दबाव बढाने की जोरदार तैयारी की| अमरिका, फ्रान्स और ब्रिटेन के साथ रशिया और चीन से राजनयिक समर्थन प्राप्त करने में भारत सफल रहा और इन देशों ने पाकिस्तान को फटकार लगाने की भूमिका अपनाई| गुरूवार की सुबह भारतीय विदेश मंत्रालय ने विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर पाकिस्तान को कडी चेतावनी दी| उसके पहले भारत के वित्त मंत्री अरूण जेटली इन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते समय यह कहा था की, ‘ओसामा बिन लादेन को खतम करने के लिए अमरिका ने जो प्लान किया था, ऐसे प्लान को भारत भी अंजाम देकर सफलता प्राप्त कर सकता है|’

भारतीय जनता ने माध्यम एवं सोशल मीडिया के जरिए अभिनंदन इनकी रिहाई के लिए आक्रामक मांग शुरू की थी| पाकिस्तान ने अभिनंदन की रिहाई के लिए इन्कार किया तो इस देश को नष्ट किए बिना ना रहे, यह संदेशा भारतीय जनता से सरकार एवं सुरक्षा बलों को दिया जा रहा था| भारत सरकार ने भी गुरूवारी अपनी राजनयिक मुहीम तेज कर दी| अभिनंदन इनकी तुरंत रिहाई करे| उनकी रिहाई के लिए पाकिस्तान को कुछ भी मिलेगा नही| आतंकियों पर अपेक्षित कार्रवाई किए बिना भारत पाकिस्तान के साथ चर्चा नही करेगा, ऐसी फटकार भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लगाई थी| इस आक्रामक नीति के साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढाने के लिए सही कदम उठाए| सौदी अरब के राजदूत डॉ.सौद मोहम्मद अल सती इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनसे भेंट की| इस भेंट में अल सती इन्होंने सौदी के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान इनका संदेशा प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाया है, ऐसा कहा जा रहा है| साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल इन्होंने अमरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ इनके साथ फोन पर चर्चा की| इस राजनयिक चर्चा का पाकिस्तान पर काफी दबाव बना| इसीलिए शुरू में अभिनंदन इनकी रिहाई के लिए भारत के सामने मांगे रखने की तैयारी करनेवाले पाकिस्तान ने अब विंग कमांडर अभिनंदन इनकी बिना शर्त रिहाई करने की घोषणा की है| इसके पिछे भारत ने पाकिस्तान पर बनाया लष्करी एवं राजनयिक दबाव होने का दावा रक्षा बलों के पूर्व अधिकारी और सामरिक विश्‍लेषक कर रहे है|

पुरा देश एक मुख से पाकिस्तान का धिक्कार कर रहा है और विंग कमांडर अभिनंदन इनकी रिहाई की मांग कर रहा था| भारत सरकार ने इस पर पाकिस्तान को आखिरी चेतावनी दी थी| ऐसे में शाम पांच बजे भारतीय रक्षाबलों की संयुक्त वार्ता परिषद का आयोजन किया गया था| इससे घबडाहट होने पर पाकिस्तान अभिनंदन इनकी रिहाई का निर्णय करने पर विवश हुआ| विंग कमांडर अभिनंदन इनकी रिहाई यानी पाकिस्तान के सद्भाव का प्रदर्शन नही है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन होता है| इसके पिछे पाकिस्तान का सद्भाव नही, यह पाकिस्तान की विवशता होने के स्पष्ट संकेत भारतीय रक्षा बलों के अधिकारी दे रहे है|

अभिनंदन इनकी रिहाई का ऐलान करते समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्होंने इस दौरान हमने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन उनसे जवाब नही मिल रहा, ऐसी नाराजगी भी जताई| इस वजह से अभिनंदन इनकी रिहाई करे हम भारत के लिए काफी कुछ बडा करके उदारता दिखाया है, ऐसा दिखावा करने का मौका प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्हें नही मिला| बल्कि, पाकिस्तान की नाक दबांकर उसे अभिनंदन को रिहा करने के लिए विवश करने पर भारत सरकार का अभिनंदन किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.