‘ओपेक’ और अन्य देशों की इंधन उत्पादन में कटौती के लिए मंजूरी

वियना – इंधन उत्पादक और निर्यातदार देशों का संगठन ‘ओपेक’ और रशिया के साथ अन्य देशों में हुई बैठक के बाद इंधन उत्पादन में काफी बडी मात्रा में कटौती करने के लिये मंजूरी दी गई है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने बुधवार के दिन गुजारिश करने के बावजूक ‘ओपेक’, रशिया और अन्य देशों ने इंधन उत्पादन में कटौती करने का निर्णय करके अमरिका को स्पष्ट रुप से ठुकराया है, यही दिखता है| इस निर्णय के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम फिर से उछले है और ६३ डॉलर्स प्रति बैरल तक जा पहुंचे है|

कुछ दिन पहले अर्जेंटिना में ‘जी-२०’ परिषद के पृष्ठभुमि पर रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन और सऊदी अरेबिया के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान इनकी इंधन के मुद्देपर चर्चा हुई थी| इस दौरान दोनों देशों ने इसके पहले बनाया सहयोग बरकरार रखने को लेकर सहमति दर्शाई थी और इंधन उत्पादन में कटौती करने के संकेत दिए थे| इस वजह से वियना में हो रहे ‘ओपेक’ और अन्य देशों की बैठक में भी इंधन उत्पादन में कटौती करने के लिए मान्यता मिलेगी, यह माना जा रहा था|

लेकिन, बुधवार के दिन अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने किया निवेदन और गुरूवार के दिन हुई बैठक में सामने आये हुए विवाद की वजह से इंधन उत्पादन में कटौती करने के निर्णय को विलंब होगा, ऐसी आशंका जताई जा रही थी| लेकिन शुक्रवार के दिन हुई बैठक में ‘ओपेक’, रशिया और अन्य देशोंने इंधन उत्पादन मेंं प्रति दिन १२ लाख बैरल्स की कटौती करने को मंजूरी दी| इसके अनुसार, ‘ओपेक’ के सदस्य देश इंधन उत्पादन में ८ लाख बैरल्स की और रशिया एवं अन्य देश ४ लाख बैरल्स की कटौती करेंगे|

अक्टूबर महीने में इंधन का दाम ८१ डॉलर्स प्रति बैरल्स तक उछला था| लेकिन अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने सऊदी अरेबिया और ‘ओपेक’ के सदस्य देशों पर दबाव बनाकर उन्हे इंधन उत्पादन बढाने पर विवश किया था| इस कारण, नव्हंबर महीने में इंधन के दामों में ३० फिसदी कमी हुई थी| इंधन के दाम प्रति बैरल ६० डॉलर्स के नीचे आने के बाद ‘ओपेक’ सदस्य देशों के साथ अन्य देशों ने चिंता जताना शुरू किया था|

इस पृष्ठभुमि पर, शुक्रवार के दिन हुई बैठक में हुआ निर्णय अहम माना जा रहा है| ‘ओपेक’ की बैठक में हुए निर्णय के बाद कुछ ही घंटों में अंतरराष्ट्रीय इंधन बाजार में इंधन के दामों में तेजी से बढोतरी हुई| ‘ब्रेंट क्रूड’ के दाम ५ फिसदी बढकर प्रति बैरल ६३ डॉलर्स तक जा पहुंचे| वही, अमरिका में इंधन का दाम ४.३ फिसदी बढोतरी के साथ प्रति बैरल ५३.६९ डॉलर्स दर्ज हुआ|

‘ओपेक’ की बैठक में ईरान, लीबिया और व्हेनेझुएला इन देशों को कटौती से दूर रखा गया है| सऊदी अरेबिया ने नव्हंबर महिने के उत्पादन की तुलना में अगले दो महीनों में चार से नौ लाख बैरल्स की कटौती करने के संकेत दिए है| वही रशिया ने अपने इंधन उत्पादन में दो लाख बैरल्स से जादा कटौती करेगा, यह जानकारी ऊर्जा मंत्री अलेक्झांडर नोवाक इन्होंने दी है|

ओपेक’ ने शुक्रवार के दिन हुई बैठक में अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने की गुजारिश ठुकराई है, यह सामने आया है और इस पर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की ओर से कडी प्रतिक्रिया आयेगी, यह कहा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.