कोरोना वायरस से दम तोडनेवाले मरीजों की संख्या में तेज बढ़ोतरी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

रोम/वॉशिंगटन – कोरोना वायरस की महामारी ने पहली बार 1 दिन में लगभग 1000 लोगों की जान ली है। पिछले 24 घंटों में इटली में इस महामारी से मरीने वालों की संख्या हजार के करीब जा पहुंची है। तथा अमरिका में कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या बढकर एक लाख हुई है और केवल 2 दिनों में अमरिका में इस महामारी से बाधित हुए 29 हजार से अधिक रोगी पाए गए हैं। इस फैलाव की तीव्रता देखते हुए आनेवाले समय में रोगियों की संख्या दुगनी होगी, ऐसी भयभीत करनेवाली आशंका स्वास्थ्य विशेषज्ञ जता रहे हैं।

अबतक इस महामारी ने दुनिया भर में कुल 28,841 लोगों की जान ली है और अब तक 6,26,296 लोगों को इससे बाधा हुई है। इनमें 24000 से अधिक लोग गंभीर होने की जानकारी सामने आ रही है। दुनिया भर में 4 देश छोड़कर अन्य सभी देश इस महामारी के चंगुल में फंसे हैं।

अकेले इटली में मात्र 24 घंटों में 969 लोग मरे हैं और अबतक इस देश में कोरोना व्हायरस के चपेट में आने से9134 लोगों की मौत हुई है। पर यह जानकारी शुक्रवार तक की होकर इटली की सरकार 1 दिन के आंकड़े दूसरे दिन प्रसिद्ध कर रही है।  जिसकी वजह से शनिवार को इटली में इस महामारी का शिकार हुए लोगों की संख्या 10000 के करीब जा पहुंचेगी, ऐसी गहरी आशंका सामने आ रही है। स्पेन में भी इस महामारी के कारण 1 दिन में 900 से अधिक लोग मृत हुए हैं। स्पेन में कोरोनाग्रस्त बधितों  की संख्या 8000 से बढ़ी है।

पिछले 24 घंटों में अमरिका में इस महामारी ने 376 लोगों की जान ली है और दिन भर में इस महामारी के 18000 नए रोगी सामने आए हैं। साथ ही अमरिका में कुल बलियों की संख्या भी दो हजार के आसपास पहुंच रही है। ब्रिटेन में भी 1 दिन में लगभग 500 लोगों की जान गई है तथा कुल कोरोना बधितों की संख्या 17000 तक जा पहुंचने की खबर प्राप्त हुई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन में कोरोना के लक्षण देखें जाने को कुछ ही घंटे हो रहे थे, कि इस देश के आरोग्य मंत्री हैनकॉक को भी इस महामारी से बाधा होने की बात सामने आ रही है।

इस्राइल में कोरोना की महामारी ने 12 लोगों की मौत हुई हैं और साढ़े तीन हजार कोरोनावायरस बाधित सामने आए हैं। रशिया में इस महामारी से पीडित चार लोग बली गए हैं और 1264 लोगों को इस महामारी से बाधा हुई है। ईरान में ढाई हजार लोग मरे हैं तथा सऊदी अरब में चार लोगों की मौत हुई है और 1203 संक्रमित रोगी सामने आए हैं। इराक में 42 लोग मरे हैं और उत्तर अफ्रीका के अलजेरिया में 29 लोगों ने इस महामारी में दम तोडा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.