उत्तर कोरिया ने किया दो मिसाइलों का परीक्षण

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

प्योनग्यँग/सेऊल – उत्तर कोरिया ने गुरूवार के दिन दो मिसाइलों का परीक्षण किया| दक्षिण कोरिया की सेना ने इस परीक्षण की जानकारी सार्वजनिक की है और जापान ने भी इस खबर का समर्थन किया है| इस परीक्षण के दौरान छोडी गई दोनों मिसाइलें सी ऑफ जापान के क्षेत्र में गिरने की बात कही जा रही है| पिछले छह महीनों में उत्तर कोरिया ने मिसाइलों का किया यह १२ वां परीक्षण साबित हुआ है|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ महीने पहले यकायक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉंग उन सें भेंट करके सबको चौका दिया था| इसके बाद उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण एवं परमाणु कार्यक्रम बंद होगा, यह समझा जा रहा था| पर, सच्चाई में उत्तर कोरिया ने अमरिका के विरोध में लगातार आलोचना करना जारी रखा है और साथ ही समय समय पर मिसाइल परीक्षण भी करना शुरू रखा है|

गुरूवार के दिन किया गया मिसाइल परीक्षण पुख्ता कौन से वर्ग की थी, इसकी जानकारी अभी सामने नही आ सकी है| इससे पहले अक्टुबर महीने में पनडुब्बी से मिसाइल प्रक्षेपित करने का ऐलान उत्तर कोरिया ने किया था| यह परीक्षण ‘पुकूक्सॉंग-३’ इल नए मिसाइल का था, यह कहा जा रहा है| इस परीक्षण तक उत्तर कोरिया ने मोबाईल लौंचर्स से मिसाइल परीक्षण किया था| पर पहली बार पनडुब्बी से बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके उत्तर कोरिया ने बडा झटका दिया था| 

कुछ दिन पहले अमरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ बडा युद्धाभ्यास करने का प्लैन रद्द करने की जानकारी दी थी| इस वजह से छह महीनों बाद फिर से अमरिका और उत्तर कोरिया की बातचीत शुरू होने की बातचीत हो रही थी| जापान ने भी इस बातचीत का स्वागत किया था| साथ ही हम उत्तर कोरिया से बातचीत करने के लिए उत्सुक होने की प्रतिक्रिया जापान ने दर्ज की थी| पर, उत्तर कोरिया के इस परीक्षण के बाद फिर से कोरियन क्षेत्र में तनाव बना है|

इस परीक्षण से पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की सीमा से जुडे क्षेत्र में बडा युद्धाभ्यास भी शुरू किया था| यह अभ्यास ‘वॉर लाईक ड्रिल्स’ होने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई थी| अमरिका और दक्षिण कोरिया के बीच बढ रहा सहयोग हमें चुनौती देने के लिए ही है, यह आरोप करके उत्तर कोरिया अधिक से अधिक मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.