उत्तर कोरिया ने किया सामरिक अहमियत बढानेवाला परीक्षण – उत्तर कोरिया के समाचार चैनल का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरसेउल: उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र पर अत्यंत अहम परीक्षण करने का ऐलान उत्तर कोरिया ने किया है| किम जॉंग उन की हुकूमत इस परीक्षण की अधिक जानकारी देने से दूर रही है| पर, इस परीक्षण से उत्तर कोरिया की सामरिक अहमियत बढेगी, यह दावा उत्तर कोरिया की हुकूमत ने किया है| परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए अमरिका के साथ हो रही बातचीत से पीठे हटने का ऐलान करने के बाद उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण का ऐलान करने से इसकी अहमियत और भी बढी है|

उत्तर कोरियन सरकार से जुडे केसीएनएइस समाचार चैनल ने यह जानकारी साझा की है| किम जॉंग उन की हुकूमत ने शनिवार की दोपहर सोहेके उपग्रह प्रक्षेपण अड्डे पर काफी अहम उपकरण का परीक्षण किया| यह परीक्षण काफी अहम था, ऐसा इस समाचार चैनल ने उत्तर कोरिया की हुकूमत के दाखिले से कहा है| इस परीक्षण से प्राप्त हुए निकाल अगले समय में उत्तर कोरिया की सामरिक अहमियत बढाने के लिए सहायक साबित होंगे, यह दावा उत्तर कोरिया ने किया|

इसके अलावा उत्तर कोरिया की हुकूमत ने इस परीक्षण के बारे में अन्य कोई जानकारी नही दी है| इस वजह से उत्तर कोरिया ने उपग्रह प्रक्षेपण ठिकाने पर यकिनन कौन सा परीक्षण किया, इस बारे में दक्षिण कोरिया एवं जापान के माध्यमों में इस परीक्षण पर बडी बातचीत हो रही है| कुछ दिन पहले संबंधित ठिकाने पर इंजनका बक्सा होने की बात सैटेलाईट से खिंचे तस्वीरों से स्पष्ट हुई थी| यह इंजन कौन सा था, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नही हुआ है| पर, उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्विपिय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया होगा, यह संभावना भी व्यक्त हो रही है| इससे पहले इस प्रक्षेपण ठिकाने से उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी के मिसाइलों का परीक्षण किया था| इनमें से कुछ परीक्षण असफल साबित हुए थे|

इसी बीच विवादित परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए अमरिका और उत्तर कोरिया के बीच हुई बातचीत को एक वर्ष पुरा हो रहा है| अगले कुछ दिनों में अमरिका ने उत्तर कोरिया को परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए प्रदान किया अवसर भी पूरा हो रहा है| इस दौरान उत्तर कोरिया ने अपना निर्णय अमरिका तक पहुंचाना आवश्यक था| इसके लिए अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉंग उन से भेंट करने की तैयारी भी दर्शायी थी|

पर, उत्तर कोरिया ने अमरिका के साथ बातचीत करने का प्रस्ताव ठुकराया है| अमरिका की मांग स्वीकार करके उत्तर कोरिया अपना परमाणु कार्यक्रम बंद नही करेगी, यह ऐलान भी उत्तर कोरियन हुकूमत ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.