अमरिकी सिनेटर इलहान ओमर कतार की ‘एजंट’ – कनाडा के उद्योगपति ने किया आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरटोरंटो – ‘अल्पावधी में अमरिकी राजनीति में प्रसिद्धी प्राप्त करनेवाली सिनेटर ‘इलहान ओमर’ कतार की ‘एजंट’ है| अपने पद का गलत इस्तेमाल करके ओमर ने अमरिका की खुफिया जानकारी कतार एवं ईरान को पहुंचाई है’, यह सनसनीखेज आरोप कनाडा के उद्योगपति एलन बेंडर ने किया है| कतार के शाही परिवार से संबंधित वरिष्ठ अफसर ने ही यह जानकारी दी है, ऐसा बेंडर ने फ्लोरिडा की अदालत में दर्ज याचिका में कहा है| इस्रायली समाचार पत्र ने यह खबर सार्वजनिक की है|

कुवैत में जन्में और कनाडा के उद्योगपति होनेवाले बेंडर ने महीने पहले फ्लोरिडा की अदालत में ओमर के विरोध में याचिका दायर की थी| जान के डर से कोर्ट में मौजुद रहे बिना बेंडर ने वीडियो लिंक के जरिए सिनेटर इलहान ओमर संबंधित जानकारी बयान की| डेमोक्रैट पक्ष की मिनेसोटा प्रांत की सिनेटर बनी इलहान ओमर ‘कतार’ की जासूस है| कतार के अंतर्गत सुरक्षा यंत्रणा के सचिव मोहम्मद बिन अहमद बिन अब्दुल्लाह अल मस्नाद और अन्य दो कतारी अफसरों ने बेंडर के साथ हुई बातचीत के दौरान यह जानकारी दी| 

‘हमनें पैसे दिए ना होते को इलहाल ओमर सीर्फ अमरिका में सोमालियन शरणार्थि बनकर हर हफ्ते के आखिर में टेबल सांफ करती रहती| सरकारी कर्मचारी के तौर पर काम करने से भी पहले कतार ने ओमर को गुप्तचर बनाया था| अमरिका की राजनिती में ओमर को प्रवेश मिलें इस लिए कतार ने ही ओमर के लिए सेवा संस्था का गठन किया| ओमर की इच्छा ना होते हुए भी हमने उसे राजनिती में उतारा| आज कतार ने फैलाए गुप्तचरों में ओमर काफी उंचे औदे पर है’, यह जानकारी इन तीनों कतारी अफसरों ने दी|

ओमर की तरह हम भी अन्य अमरिकी सियासी नेता, पत्रकारों को कतार का एजंट करने के लिए सहायता करें, यह प्रस्ताव इन अफसरों ने दिया था| पर, हमारा विरोध होने की बात कहने पर अमरिका के कुछ अहम नेता, अफसर कतार का वेतन प्राप्त कर रहे है, यह जानकारी इन कतारी अफसरों ने हमें प्रदान की’, ऐसा बेंडर ने न्यायालय से कहा|

वर्ष २०१७ में तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीत एर्दोगन से भेंट करके ओमर ने उनसे निष्ठा रखने का भरौसा दिया था| तभी ओमर ने अमरिका की कुछ खुफिया जानकारी कतार को प्रदान की थी| आगे चलकर कतार ने यही जानकारी ईरान के हाथ भी सौपी होगी, ऐसी कडी आशंका होने की बात बेंडर ने अपनी याचिका में कही है| पिछले वर्ष इलहान ओमर ने अमरिकी नेताओं को भी कतार का एजंट बनाने की कोशिश की थी, यह जानकारी भी कतारी अफसरों ने हमसे हुई बातचीत के दौरान दी थी, ऐसा बेंडर ने कहा|

इसी बिच, इलहान ओमर ने उनके विरोध में लगाए सभी आरोप ठुकराए है| सौदी अरब के मुखपत्र यह दुष्प्रचार कर रहे है, यह आरोप ओमर ने रखा है| इससे पहले भी ओमर पर अमरिका के विरोधकों की कडी समर्थक होने की आलोचना हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.