उत्तर कोरिया ने किया बैलेस्टिक मिसाइल का नया परीक्षण – दक्षिण कोरिया ने बुलाई शीघ्र बैठक

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरसेउल – उत्तर कोरिया ने बुधवार को दो छोटी दूरी के बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है| पिछले हफ्ते में उत्तर कोरिया ने दूसरी बार यह परीक्षण करने की बात हुई है और इस क्षेत्र में तनाव निर्माण हुआ है| ऐसे में दक्षिण कोरिया ने शीघ्रता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाकर वर्तमान के तनाव पर चर्चा की है| तथा इस मिसाइल परीक्षण के बाद भी अमरिका उत्तर कोरिया के साथ चर्चा से वापसी नहीं करेगी, ऐसा विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने स्पष्ट किया है|

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के इस मिसाइल परीक्षण की जानकारी प्रसिद्ध की है| बुधवार की सुबह ‘वोसान’ इस लष्करी अड्डे को लेकर दो कम दूरी के मिसाइल सी ऑफ जापान की दिशा में प्रक्षेपित किए गए| यह दोनों मिसाइल ३० किलोमीटर ऊंचाई पर यात्रा करते हुए २५० किलोमीटर दूरी पर सी ऑफ जापान में गिरे हैं| इससे पहले भी २५ जुलाई के रोज उत्तर कोरिया ने प्रक्षेपित किए बैलेस्टिक मिसाइलों से बुधवार का परीक्षण अलग था|

इससे पहले हुए परीक्षण में उत्तर कोरिया ने ६९० एवं ४३० किलोमीटर दूरी तक मिसाइलों का हमला किया था| यह सब मिसाइल ‘सी ऑफ जापान’ में गिरने की वजह से जापान ने तीव्र विरोध व्यक्त किया है| तथा अपने यह परीक्षण मतलब अमरिका के साथ लष्करी अभ्यास पर कायम होनेवाले दक्षिण कोरिया को चेतावनी होने की बात उत्तर कोरिया ने कही थी| ऐसे में अमरिका के साथ बने लष्करी सहयोग से दक्षिण कोरिया वापसी करें, ऐसी मांग उत्तर कोरिया ने की थी|

बुधवार को उत्तर कोरिया ने किए मिसाइलों के परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया ने तत्काल बैठक बुलाई है| दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की तत्काल बैठक बुलाकर उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चर्चा की है| साथ ही उत्तर कोरिया के लष्कर की गतिविधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी देने की बात कही जा रही है|

दौरान उत्तर कोरिया की पनडुब्बी पिछले कुछ दिनों से सागरी क्षेत्र में गश्त कर रही है| उत्तर कोरिया इस पनडुब्बी से नए मिसाइलों का परीक्षण कर सकता हैं, ऐसा दावा दक्षिण कोरिया के लष्कर एवं गुप्तचर यंत्रणा कर रहे है| तथा उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर अमरिका की नजर होकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प उत्तर कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष का प्रश्न चर्चा से सुलझाने के पक्ष में है, ऐसी जानकारी विदेश मंत्री पोम्पिओ ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.