अमरिका के ‘मिसिसिपी’ में किए छापों से करीबन ७०० अवैध शरणार्थी गिरफ्तार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – अमरिका में कुछ ही देर में हुई ‘मास शूटिंग’ की घटनाओं की पृष्ठभूमि पर बुधवार के दिन मिसिसिपी प्रांत में अवैध शरणार्थियों के विरोध में बडी कार्रवाई की गई| इस दौरान मिसिसिपी के छह शहरों में किए छापों में ७०० अवैध शरणार्थियों को हिरासत में लिया गया| पिछले दशक से अमरिकी यंत्रणाओं ने अवैध शरणार्थियों के विरोध में कि हुई यह सबसे बडी कार्रवाई होने का दावा किया जा रहा है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अपना पद संभालने के बाद अवैध शरणार्थियों का मुद्दा आक्रामकता के साथ उठाना शुरू किया है| देश से अवैध शरणार्थियों को बाहर खदेडने के लिए उन्होंने पुख्ता निर्णय किए है और कुछ निर्णयों को कानूनी स्तर पर एवं संसद में भी विरोध किया गया है| लेकिन, फिर भी ट्रम्प अपने निर्णय पर कायम है और शरणार्थियों के मुद्दे से पीछे नही हटेंगे, यह आक्रामक भूमिका भी उन्होंने कायम रखी है|

पिछले महीने में ट्रम्प ने अवैध शरणार्थियों के विरोध में व्यापक कार्रवाई के संकेत दिए थे| इस कार्रवाई में अमरिका पहुंचे लाखों घुसपैठी शरणार्थियों को बाहर खदेडने की तैयारी शुरू होने का इशारा भी उन्होंने दिया था| ट्रम्प के निर्देश के बाद अमरिका की ‘इमिग्रेशन ऍण्ड कस्टम्स?एन्फोर्समेंट’ (आईस) विभाग ने स्थानिय पुलिस यंत्रणा की सहायता से मुहीम शुरू की थी| जुलाई महीने में देश के कुछ अहम शहरों में छापे किए गए थे| इस कार्रवाई में कुछ अवैध शरणार्थियों को गिरफ्त में भी लिया गया था|

लेकिन, बुधवार के दिन हुई कार्रवाई ध्यान आकर्षित करनेवाली साबित हुई है| अमरिका का मिसिसिपी प्रांत मांस और कृषी प्रक्रिया उद्योग का प्रमुख केंद्र समझा जाता है| अमरिका के कृषि एवं अन्नप्रक्रिया उद्योग की कई प्रमुख कंपनियों के कारखाने इसी प्रांत में है| इन कारखानों में दक्षिण अमरिका से पहुंचे हजारों अवैध शरणार्थि काम कर रहे है| इस तरह अवैध शरणार्थियों को पनाह देनेवाली कंपनियों पर भी इस दौरान कार्रवाई करना शुरू हुआ है|

‘इमिग्रेशन ऍण्ड कस्टम्स एन्फोर्समेंट’ (आईस) के लगभग ६०० से अधिक अधिकारी और सैनिकों ने पांच कंपनियों के कारखानों पर छापा करने की जानकारी दी गई है| इस दौरान ‘कॉक फुडस् इंक’ इस शीर्ष कंपनी के कारखाने पर भी कार्रवाई हुई है| मिसिसिपी के बे स्प्रिंग्ज्, कॅन्टोन, मॉर्टन जैसे शहरों में यह कार्रवाई की गई| इस कार्रवाई का प्लैन लगभग महीने पहले ही शुरू हुआ था, यह दावा ‘आईस’ने किया|

इस कार्रवाई में ६८० अवैध शरणार्थियों को हिरासत में लिया गया है और कुछ लोगों को नजदिकी लष्करी केंद्र पर पहुंचाकर उनकी जांच शुरू की गई है| उद्योग क्षेत्र की कंपनियों पर अबतक हुई यह सबसे बडी कार्रवाई साबित हुई है और इस दौरान इन कंपनियों को नोटिस बजाने के संकेत भी दिए गए है| कुछ शहरों में स्थानिय मेयर्स ने ‘आईस’ की इस कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है और ऐसे छापे ज्यादा उपयोगी साबित नही होंगे, यह इशारा भी उन्होंने दिया है|

अमरिका के टेक्सास प्रांत में कुछ दिन पहले ‘मास शूटिंग’ की घटना हुई थी| इसमें शामिल हमावर ने टेक्सास में शरणार्थियों से हो रहे आक्रामण का जिक्र किया था| इसमें दक्षिण अमरिका, खास तौर पर मेक्सिको से पहुंच रहे शरणार्थियों के झुंडों पर नाराजगी व्यक्त की गई थी| इस पृष्ठभूमि पर मिसिसिपी में की गई कार्रवाई और दक्षिण अमरिकी देशों से पहुंचे अवैध शरणार्थियों को हिरासत में लेना ध्यान आकर्षित कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.