पाकिस्तान में लापता हुए भारतीय, ‘आयएसआय’ के हिरासत में होने का पाकिस्तानी अखबार का दावा

नई दिल्ली/लाहोर, दि. १८ :  पाकिस्तान में गये मौलवी ‘सय्यद असीफ निझामी’ और मौलवी ‘नझिम निझामी’ इन दोनों भारतीयों के सुरक्षा पर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने गंभीर चिंता जतायी है| १४ मार्च से दोनो लापता हुए होकर विदेशमंत्रालय ने यह मुद्दा पाकिस्तान के सामने दर्ज किया है| पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने, अबतक इन मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी मिली नही, ऐसा स्पष्टीकरण दिया है| लेकिन पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजन्सी ‘आयएसआय’ ने इन दोनों को जाँच के लिए हिरासत में लिया है, ऐसा दावा कुछ पाकिस्तानी अखबारों ने किया है|

लापता हुए भारतीयदिल्ली के हज़रत निझामुद्दीन दर्गा के मौलवी सय्यद असीफ निझामी और उनके भतिजे मौलवी नाझिम निझामी ८ मार्च को पाकिस्तान में गये थे| कराची के अपने रिश्तेदारों के यहाँ रहने के बाद, ये दोनों १३ मार्च को विमान से लाहोर गये| लेकिन इन दोनो के संदर्भ में कोई भी जानकारी इनके परिवार को मिली नहीं| उन्होंने भारतीय विदेशमंत्रालय से संपर्क किया और विदेशमंत्रालय ने यह मुद्दा पाकिस्तान के पास उपस्थित किया| पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नफीस झकारिया ने, अब तक इस मामले में कोई भी जानकारी हाथ में लगी नहीं, ऐसा खुलासा दिया है|

पाकिस्तान के अखबारों ने इन संदर्भ में अलग ही जानकारी दी| पाकिस्तान की खुफिया एजन्सी ‘आयएसआय’ ने सय्यद असीफ निझामी और नाझिम निझामी को जाँच के लिए हिरासत में लिया है, ऐसा दावा इन अखबारों ने किया है| पाकिस्तान के सिंध प्रांत का प्रमुख राजकीय पक्ष रहे ‘मुत्तेहिदा कौमी मुव्हमेंट’ के (एमक्यूएम) लीडर अल्ताफ हुसैन के साथ दोनो का संबंध होने का शक जताया जा रहा है| इसी कारण, जाँच के दौरान यदि कुछ भी मिला नहीं, तो उन्हें छोड दिया जायेगा, ऐसी जानकारी पाकिस्तानी अखबारों ने दी|

पाकिस्तान ने अबतक अधिकृत स्तर पर इन खबरों की पुष्टि नहीं दिया| पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत की पुलीस यंत्रणा को इस संदर्भ में कुछ जानकारी नहीं, ऐसा कहा जाता है| भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इस मामले में गंभीर चिंता जतायी| मौलवी सय्यद असीफ निझामी के कराची स्थित परिजनों से बातचीत करने की कोशिश पाकिस्तान के भारतीय दूतावास ने की| लेकिन भारतीय दूतावास को किसी भी प्रकार की जानकारी न देने के लिए इस परिवार पर दबाव डाला जा रहा है, ऐसा दावा विदेशमंत्री स्वराज ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.