खाड़ी क्षेत्र में कोरोनावायरस के मरीज़ों की संख्या ५० हज़ार पर

तेहरान / जेरुसलेम, दि. ३० (वृत्तसंस्था ) – ख़ाड़ी क्षेत्र के देशों में कोरोनावायरस का फैलाव तेज़ी से हो रहा होकर, ईरान में इस संक्रमण की तीव्रता बढ़ी है। ईरान में इससे दो हज़ार से अधिक लोग मरे होकर, ३८ हज़ार से अधिक लोगों को इस बीमारी का संक्रमण हुआ है। उसीके साथ, इस्रायल में ४,२४७ लोग इस संक्रमण से बाधित हुए होने की ख़बरें प्रकाशित हुईं हैं। पिछले २४ घंटों में ईरान में १२३ लोगों की मृत्यु हुई है। आनेवाले समय में यह संक्रमण ईरान में अधिक भयंकर स्वरुप धारण करेगा, ऐसे संकेत प्राप्त हो रहे हैं। वहीं, इस्रायल में भी गत २४ घंटों में ६२८ नये मरीज़ दर्ज़ हुए हैं।

सौदी अरेबिया में १२९९, कतार में ६००, संयुक्त अरब अमिरात तथा इजिप्त में ५७६, इराक में ५४७ और बाहरीन में ४५० लोगों को कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.