ईरान में कोरोनावायरस का फैलाव अधिक ही बढ़ा

तेहरान, दि. (वृत्तसंस्था) – ईरान में कोरोनावायरस ने हाहाकार मचाया होकर, पिछले २४ घंटों में इस संक्रमण ने १३४ लोगों की जान ली है। अब तक ईरान में कोरोनावायरस से ३,२९४ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, ईरान की संसद के सभापति अली लारिजानी को कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ होने की ख़बरें प्रकाशित हुईं हैं। गत २४ घंटों में ईरान में २,७१५ नये मरीज़ पाये गए हैं। महीनेभर में ईरान में मरीज़ों की संख्या ५३ हज़ार तक जा पहुँची है। ईरान में कोरोनावायरस के बढ़ते फ़ैलाव को मद्देनज़र रखते हुए, यह संक्रमण अगले साल तक जारी रहेगा, ऐसा डर ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी ने ज़ाहिर किया है। गुरुवार को ईरान के संसद सभापती अली लारिजानी इस संक्रमण से बाधित हुए हैं, यह स्पष्ट हुआ। फिलहाल वे क्वांरटाईन में हैं। इससे पहले ईरान के उपराष्ट्राध्यक्ष, सर्वोच्च धर्मगुरू आयतुल्लाह खामेनी के सलाहगार और कुछ संसद सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे।

इसी दौरान, अमरीका के निर्बंधों के चलते ईरान को इस संकट का सामना करने में कई मुश्किलें आ रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.