आतंकियों की घुसपैठ करवाने की पाकिस्तान की साज़िश नाकाम करेंगे – सेनाप्रमुख जनरल मनोज नरवणे

नई दिल्ली/श्रीनगर – पाकिस्तान ठंड़ से पहले जम्मू-कश्‍मीर में बड़ी संख्या में आतंकी और हथियारों की घुसपैठ करने की तैयारी में जुटा है। लेकिन, पाकिस्तान के सभी इरादे नाकाम किए जाएंगे। वह इस घुसपैठ की कोशिश में सफल नहीं होगा, यह इशारा सेनाप्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने दिया है। बुधवार के दिन पाकिस्तान की कुख्यात ‘बॉर्डर ऐक्शन टीम’ (बैट) ने नियंत्रण रेखा लांघकर हमला करने की साज़िश की थी। लेकिन, यह साज़िश चौकन्ना भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दी। पाकिस्तान के ‘बैट’ दल में शामिल पाकिस्तानी कमांडो और आतंकियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था। इस पृष्ठभूमि पर सेनाप्रमुख ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है।

पाकिस्तान अपनी कुटिल साज़िश छोड़ने के लिए तैयार नहीं है और इस बार ठंड़ के मौसम में हिमपात से पहले बड़ी संख्या में घुसपैठ करवाने की तैयारी में जुटा है। लेकिन, पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा पर हो रही घुसपैठ की कोशिश लगातार नाकाम की जा रही है। इससे भारत ने आतंकियों के विरोध में और घुसपैठ रोकने के लिए की हुई तैयारी काफी मज़बूत होने की बात रेखांकित हो रही है, यह बयान जनरल नरवणे ने किया। २४ सितंबर से १५ अक्तुबर तक १७ आतंकियों को मार गिराया गया। इनमें से तीन आतंकी विदेशी थे। इस ओर भी जनरल नरवणे ने ध्यान आकर्षित किया।

इसी बीच बुधवार के दिन सेना ने सीमा की उस ओर २५० आतंकी घुसपैठ करने की तैयारी में बैठे होने की जानकारी मेजर जनरल अमरदीप सिंह औजला ने साझा की थी। उनके हमले नाकाम करने के लिए हम तैयार हैं, यह बयान भी मेजर जनरल औजला ने किया था। इसके अलावा तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ‘बैट’ के हमले की साज़िश भी नाकाम की गई। नियंत्रण रेखा के करीब ३ से ४ घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधियां नज़र में आते ही जोरदार कार्रवाई करके भारतीय सैनिकों ने इन आतंकियों को भागने के लिए मज़बूर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.