पंजाब में घुसपैठ की कोशिश नाकाम – पांच आतंकी ढ़ेर

तरनतारन – पाकिस्तान की सीमा से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों ने ढ़ेर किया है। पंजाब के तरनतारन ज़िले के भिखविंड़ के इलाके में घुसपैठ हो रही थी और इसी बीच सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई की। इस घटना की ज़गह से ‘एके-४७’ और दो पिस्तौल बरामद होने की जानकारी अधिकारियों ने साझा की।

bsf-Punjab‘बीएसएफ’ की १०३ बटालियन के सैनिक भिखविंड विभाग के गांव के करीबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्‍त लगा रहे थे तभी उन्होंने सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं। इसके बाद बीएसएफ के सैनिकों ने घुसपैठीयों को आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन, उन्होंने सैनिकों पर गोलीबारी करना शुरू किया। इस दौरान बीएसएफ के सैनिकों ने मुँहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में पांच आतंकियों को ढ़ेर किया गया।

सीमा सुरक्षा बल ने ट्विट करके यह जानकारी साझा की। सुबह ४.४५ के दौरान यह कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं। इस पूरे इलाके को घेरा गया है और सर्च मुहीम भी जारी है। इस घटना स्थल से एके-४७ और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं।

पाकिस्तान अब पंजाब के रास्ते भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है और इसके लिए अलगाववादी एवं आतंकी संगठनों की सहायता प्राप्त कर रहा है। कश्‍मीर के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकेला हुए पाकिस्तान ने भारत में अस्थिरता फैलाने के लिए हरकतें शुरू की हैं। पंजाब में दुबारा आतंकवाद जीवित करने की साज़िश भी पाकिस्तान कर रहा है, यह बात भी हाल ही में सामने आयी थी।

पाकिस्तान की गुप्तचर संगठन आयएसआय ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) जैसे गुटों के माध्यम से खलिस्तान का मुद्दा दुबारा उकसाने की कोशिश में होने की बात भी सामने आयी है। बीते महीने में खलिस्तानी संगठनों से संबंधित नौं लोगों को यूएपीए कानून के तहत आतंकी घोषित किया गया था। इसके बाद अब सरकार ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) नामक प्रतिबंदित संगठन की ४० वेबसाईट्स पर पाबंदी लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.