इस्रायली लष्कर के गुप्तचर यंत्रणा ने किया था सीरियन राष्ट्राध्यक्ष की हत्या करने का षडयंत्र – सऊदी अरेबिया के समाचार पत्र का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

रियाध – इस्रायल के लष्करी गुप्तचर यंत्रणा के प्रमुख ‘मेजर जनरल अविव कोचावी’ इन्होंने सीरिया के तानाशाह ‘बशर अल अस्साद’ इनकी हत्या करने का षडयंत्र किया था| लेकिन इस्रायल की प्रमुख गुप्तचर यंत्रणा ‘मोसाद’ ने कोचावी ने रखा प्रस्ताव ठुकराने से अस्साद सलामत रह सके| सउदी अरेबिया के ऑनलाईन अरबी समाचार पत्र ने यह जानकारी प्रसिद्ध की है| इस दौरान, इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने कुछ ही दिन पहले मेजर जनरल कोचावी इनकी इस्रायल के नए रक्षा दल प्रमुख के तौर पर नियुक्ति होने की घोषणा की थी|

सउदी के ऑनलाईन समाचार पत्र ने प्रसिद्ध की जानकारी के अनुसार, कोचावी इन्होंने अस्साद इनकी हत्या करके उनकी हुकूमत पलटने का प्रस्ताव रखा था| अस्साद इनकी हुकूमत सीरिया में सत्ता पर रहने से सीरिया से हिजबुल्लाह और ईरान से भी इस्रायल की सुरक्षा के लिए बने खतरे में बढोतरी होगी| साथ ही अस्साद की वजह से इस क्षेत्र में रशिया का प्रभाव भी बढेगा, यह मेजर जनरल कोचावी इन्होंने अपने प्रस्ताव में डटकर कहा था|

लेकिन, ‘मोसाद’ के प्रमुख योसी कोहेन इन्होंने अस्साद इनकी हत्या करने का प्रस्ताव ठुकराया, यह जानकारी इस्रायली अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्थ पर देने का दावा सउदी के समाचार पत्र ने कहा किया है| पिछले कुछ वर्षों में इस्रायली लष्कर को अस्साद, उनके वरिष्ठ अधिकारियों की हत्या करके सीरिया में सत्ता पलट करने के कई अवसर प्राप्त हुए थे| लेकिन इस्रायल ने अस्साद के बजाय सीरिया में हुई ईरान की सेना तैनाती और हिजबुल्लाह के आतंकवादियों को लक्ष्य करने पर प्राथमिकता दी| इस वजह से अस्साद आज भी सीरिया में हुकूमत कर रहे है, यह इस अधिकारी ने कहा है|

इस दौरान, इस्रायल के रक्षा दल प्रमुख गादी एश्केनॉत यह आने वाले कुछ दिनों में पद का त्याग करने की तैयारी में है| उसके बाद गाझापट्टी के हमास और लेबनान के हिजबुल्लाह के विरोधी युद्ध में इस्रायली लष्कर की कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे कोचावी इस्रायल के रक्षा बल प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभालेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.