सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी का ‘टाईम-टेबल’ अभी घोषित नही किया है – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – अमरिका ने सीरिया से सेना की वापसी करने का ऐलान किया है फिर भी इस वापसी से जुडा कोई भी ‘टाईम-टेबल’ घोषित किया नही था| अमरिका की यह वापसी तेजी से या धिमी गती से होगी, यह भी कहा गया नही था, यह कहकर राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी से संबंधी प्रसिद्ध हो रही खबरे ठुकराई है| साथ ही सीरिया में अमरिका की सहायता कर रहे कुर्द बागियों ने ईरान के साथ स्थापित किए सहयोग पर भी ट्रम्प इन्होंने इस दौरान आलोचना की|

दस दिन पहले राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने सीरिया से सेना की वापसी करने का ऐलान किया था| सीरिया में ‘आईएस’ विरोधी संघर्ष जारी रखकर यह वापसी होगी, यह ट्रम्प ने कहा था| उसके बाद अमरिका के शीर्ष माध्यमों ने लष्करी सूत्रों का दाखिला देकर अमरिका अगले चार महीनों में सीरिया से पूरी तरह सेना की वापसी करेगी, यह दावा किया था| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प सीरिया में अधिक समय सेना की तैनाती रखने के लिए तैयार नही है, ऐसा इन वृत्तसंस्थाओं ने कहा था| व्हाईट हाऊस या अमरिकी रक्षा मुख्यालय ‘पेंटॅगॉन’ ने इस संबंधी अधिकृत जानकारी प्रसिद्ध नही की थी|

बुधवार के दिन इस वर्ष की पहली कैबिनेट मिटींग में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने सीरिया से सेना की वापसी करने के संबंधी माध्यमों में प्रसिद्ध हुई समाचारों में सच्चाई नही है, यह ट्रम्प ने स्पष्ट किया| सीरिया से सेना की वापसी करने का ‘टाईम-टेबल’ भी घोषित नही किया था| साथ ही अमरिका तेजीसे या धिमी गती से सेना की वापसी करेगी, यह भी हमने कहा नही था, इस ओर ट्रम्प इन्होंने ध्यान आकर्षित किया| किसी ने सेना की वापसी के लिए चार महीनों का अवधि लगेगा, यह कहा| लेकिन इसका मेरे निर्णय से संबंध नही था, यह कहकर ट्रम्प इन्होंने सीरिया से सेना की वापसी ‘टाईम-टेबल’ में बंद करने से इन्कार किया|

अमरिकी सेना की वापसी से सीरिया में कुर्द बागियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है, इस संबंधी एक पत्रकार ने किए प्रश्‍न पर दिए जवाब में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने सीरिया के कुर्द बागी और ईरान के दरमियान बने सहयोग पर आलोचना की| अमरिका सीरिया के कुर्दों की रक्षा कर रही है, तभी कुर्दों ने ईरान के साथ ईंधन व्यवहार शुरू करना अमरिका को मंजूर नही| अमरिका कुर्दों की सुरक्षा के लिए तैनात है| लेकिन अमरिका ज्यादा समय सीरिया में तैनात नही रह सकती, यह कहकर ट्रम्प इन्होंने ईरान के साथ नजदिकी बना रहे कुर्दों को चेतावनी दी|

इस दौरान, अमरिकी सेना की वापसी होनी है, फिर भी सीरिया में आतंकविरोधी कार्रवाई रूकेगी नही, इस पर ट्रम्प प्रशासन कायम है| इस संबंधी चर्चा करने के लिए अमरिका के सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन जल्द ही तुर्की के लिए रवाना हो रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.