सीरिया में जारी ईरान की हरकतें रोकने के लिए अमरिका, रशिया और इस्रायल की ‘डील’ संभव – ब्रिटनस्थित अरब समाचार पत्र का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेल अवीव – सीरिया में ईरान और ईरान से जुडे गुटों की बढती लष्करी गतिविधियां रोकने के लिए अमरिका और इस्रायल रशिया के साथ ‘डील’ कर सकते है| सीरिया में अस्साद हुकूमत को मंजुरी देने के बदले में ईरान की लष्करी गतिविधियां रोकने के लिए रशिया सहायता करें, यह प्रस्ताव अमरिका और इस्रायल से रखा जाएगा, यह दावा ब्रिटेन में एक अरबी समाचार पत्र ने किया| इस दौरान सीरिया में ईरान की बढती लष्करी गतिविधियों पर रशिया भी नाराज होने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं|

सीरिया का संघर्ष एवं ईरान और ईरान से जुडे गुटों की सीरिया में जारी खतरनाक लष्करी गतिविधियों के विषय पर बातचीत करने के लिए अगले दिनों में अमरिका, रशिया और इस्रायल में विशेष बैठक हो रही है| इस्रायल के जेरूसलम शहर में यह बैठक आयोजित होगी और इस बैठक में तीनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार उपस्थित रहेंगे| पिछले सप्ताह में अमरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ‘जॉन बोल्टन’ खाडी देशों की यात्रा पर होते हुए व्हाईट हाऊस ने यह ऐलान किया था|

बोल्टन के साथ रशिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोलाय पत्रूशेव्ह और इस्रायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मिर बेन शबात इनकी बैैठक को लेकर इस्रायली और खाडी क्षेत्र के माध्यमों में बडी चर्चा शुरू है| इस बैठक में इस्रायल की सीमा के निकट ईड़ानी सेना की तैनाती पर खास तौर पर बातचीत होगी| साथ ही सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी का मुद्दा रशिया उपस्थित करेगी, यह जानकारी सामने आ रही है| सीरिया में अस्साद हुकूमत की राह आसान करने के लिए रशिया इस दौरान कोशिश करने की तैयारी में है|

लेकिन, इस अरब समाचार पत्र ने प्रसिद्ध की हुई जानकारी के नुसार इसी बैठक में अमरिका और इस्रायल रशिया के सामने प्रस्ताव रखेंगे| सीरिया में ईरान की सेना का भविष्य यह इस बैठक का प्रमुख विषय हो सकता है| इसमें सीरिया में ईरान और ईरान से जुडे गुटों की लष्करी गतिविधियां रोकने के लिए रशिया अमरिका और इस्रायल की सहायता करें, यह मांग भी शामिल है| इस के बदले में अमरिका और इस्रायल अस्साद हुकूमत को मंजुरी देंगे| साथ ही सीरिया पर लगाए प्रतिबंध हटाकर सीरिया को फिर से खडा करने के लिए सहायता करेंगे, यह दावा संबंधित समाचार पत्र ने पश्‍चिमी देशों के राजनयिक अधिकारी के दाखिले से किया है|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन इनमें फोन पर हुई बातचीत की पृष्ठभूमि पर यह बैठक होगी, यह बात भी इस पत्र ने कही है| इस्रायल की सुरक्षा के मुद्दे पर अमरिका और रशिया में मतभेद नही है| इस वजह से इस्रायल के लिए खतरा बन रहे सीरिया में शुरू ईरान की गतिविधियां रोकने संबंधी अमरिका और इस्रायल ने रखा प्रस्ताव रशिया स्वीकारेगी, यह दावा संबंधी समाचार पत्र ने किया है|

इस दौरान वर्णित समाचार पर अमरिका, इस्रायल और रशिया ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया दर्ज नही की है| लेकिन, इस महीने के आखीर में बोल्ट, शबात और पत्रूशेव्ह के बीच सीरिया में बैठक करने का तय हुआ है| इसके पहले सीरिया में जारी ईरान की लष्करी गतिविधियां अपने लष्करी एवं व्यापारी हितसंबंधों के लिए खतरनाक होने की चिंता रशिया को सता रही है, यह भी स्पष्ट हुआ था| ऐसे समाचार भी सामने आ रहे थे| इसी पृष्ठभूमि पर जेरूसलम में अमरिका, रशिया और इस्रायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बैठक कर रहे है और इस बैठक में काफी अहम निर्णय होने की कडी आशंका है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.