सीरिया द्वारा इस्रायली लड़ाकू प्लेन गिराने का दावा; गोलन पहाड़ियों में बढ़ता तनाव

जेरूसलेम/दमास्कस, दि. १३ (वृत्तसंस्था) – सीरिया के हवाई क्षेत्र में घुसपैंठ करनेवाले इस्रायली लड़ाकू प्लेन और ड्रोन को ढ़ेर किया होने का दावा सीरियन सेना ने किया| लेकिन इस्रायल ने यह दावा झूठलाते हुए, अपने लड़ाकू प्लेन सुरक्षित होने की घोषणा की| साथ ही, सीरिया के सीमा पर रहनेवालीं सुरक्षा चौकियों पर इस्रायली सेना ने हमले शुरू किये होने की ख़बरें प्रकाशित हुई हैं| इस कारण, रशिया और अमरीका में सीरिया के संघर्षविराम पर एकमत होने के बाद, अब इस्रायल सीरिया के संघर्ष में छलाँग लगाने की तैयारी में है, ऐसा दिखाई दे रहा है|

इस्रायली लड़ाकू प्लेनरशिया और अमरीका में हुए समझौते के अनुसार, सोमवार की शाम से ही सीरिया में संघर्षविराम जारी हुआ| लेकिन यह संघर्षविराम शुरू होने के एक घंटे के भीतर इस्रायल और सीरिया सीमा पर तनाव पैदा हुआ| सीरिया की सीमारेखा से इस्रायल की गोलन पहाड़ियों में ‘मॉर्टर’ हमले किये गए, ऐसा आरोप इस्रायली सेना ने किया| इन मॉर्टर हमलों के बाद इस्रायली लड़ाकू जेट्स ने सीरिया की सीमारेखा पर हवाई हमले किये| इन हवाई हमलों को जवाब देने के लिए सीरियन सेना ने विमानरोधक तोपों का इस्तेमाल किया|

israel-golan-tankसीरियाई सेना ने दी जानकारी के अनुसार, रात को सीरियन सेना ने गोलन पहाड़ीयों के ‘कुनित्रा’ क्रॉसिंग के पास इस्रायली प्लेन पर ‘सॅम’ प्रक्षेपास्त्रों से हमला किया| इस हमले में इस्रायल का लड़ाकू जेट ढ़ेर हुआ होने के जानकारी सीरियन सेना ने दी| साथ ही, सीरिया की राजधानी दमास्कस के पास पहुँचे इस्रायली सेना के ‘ड्रोन’ को भी मार गिराया होने का दावा सीरियन सेना ने किया| सीरियन सरकार से जुड़ी समाचार वाहिनी ने यह जानकारी दी|

इस्रायली सेना ने सीरिया का यह दावा झूठला दिया है| ‘इस्रायली सेना ने सीरियन सेना की चौकियों पर किये हमलों के खिलाफ़ सीरियन सेना ने इस्रायली प्लेन को भेदने के लिए दो ‘सॅम’ प्रक्षेपास्त्रों को दागा था| लेकिन इस हमले से बच निकलने में इस्रायली लड़ाकू प्लेन सफल रहे| इस कारण हमारी सेना का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है’ ऐसा इस्रायली सेना ने स्पष्ट किया| लेकिन इन हमलों के जवाब में इस्रायली लड़ाकू प्लेन ने सीरियन सेना की चौकियाँ ध्वस्त की, ऐसा दावा इस्रायली सेना ने किया|

israel-golan-mapइस्रायल और सीरिया की गोलन पहाड़ियों में चल रहे इस संघर्ष पर चिंता जताई जाती है| पिछले कई दिनों से गोलन पहाड़ियों की सीमारेखा पर इस्रायल और सीरियन सेना में मुठभेड़ें शुरू हैं| पिछले ही सप्ताह, ४ सितंबर के दिन सीरिया की ओर से इस्रायल की सीमा में रॉकेट हमले किये गये| इन रॉकेट हमलों के बाद इस्रायल ने हवाई हमले करते हुए जवाब दिया| इसके बाद सीरियन सेना ने दी जानकारी के अनुसार, सीरिया में विद्रोहियों के खिलाफ शुरू संघर्ष के बीच कुछ मॉर्टर्स और रॉकेट्स के हमले इस्रायल की सीमारेखा पर किए जा रहे हैं|

४ सितंबर से मंगलवार तक कुल चार बार सीरिया की सीमारेखा में से, इस्रायल की गोलान पहाड़ियों के बीच रॉकेट हमलें हुए होने का दावा इस्रायली सेना कर रही है| इन रॉकेट हमलों को इस्रायल द्वारा जवाब दिया जा रहा है| लेकिन इस बार सीरियन सेना ने इस्रायली लड़ाकू प्लेन की तरफ प्रक्षेपास्त्र दागे हैं| इस कारण सीरिया के संघर्ष की एक और झलक सामने आ रही है|

इसी दौरान, पिछले सप्ताह सीरियन सेना और सीरियन सरकार-समर्थक हिजबुल्लाह के आतंकियों ने इस्रायल की सीमारेखा से सटे इलाक़ों में नया संघर्ष छेड़ने की तैयारी की है, ऐसी ख़बर प्रकाशित हुई थी| उसके बाद गोलन पहाड़ियों में हुए इन हमलों से, सीरिया में नया संघर्ष भड़कने के ड़रावने संकेत मिल रहे हैं| यह संघर्ष यानी ‘आतंक के खिलाफ़ किसी देश की सेना’ ऐसा ना रहते हुए, सीरिया और इस्रायल की सेनाओं में भड़कनेवाला संघर्ष है| इससे संबंधित संघर्ष की तीव्रता सिर्फ़ गोलीबारी तक सीमित नहीं रह सकती| सीरिया के समर्थक रशिया-ईरान और इस्रायल की पीछे खड़े रहनेवाले अमरीका और दोस्त राष्ट्र भी इस संघर्ष में खींचे जा सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.