ग्रीस में आयोजित हवाई युद्धाभ्यास में इस्रायल शामिल होगा – भारत, सौदी अरब और कुवैत रहेंगे निरीक्षक देश

greece-israel-india-kuwaitअथेन्स – ग्रीस में अगले हफ्ते आयोजित हो रहे सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई युद्धाभ्यास में इस्रायल के लड़ाकू विमान शामिल हो रहे हैं| ग्रीस ने इस सालाना युद्धाभ्यास का ऐलान किया है और भारत, सौदी अरब के अधिकारी इस युद्धाभ्यास में बतौर निरीक्षक शामिल होंगे| रशिया और यूक्रैन का युद्ध और नाटो की सैन्य गतिविधियों पर गौर किया जाए तो इस युद्धाभ्यास की बड़ी अहमियत है|

greece-israel-india-kuwait-1ग्रीस की वायुसेना ने साझा की हुई जानकारी के अनुसार २८ मार्च से ८ अप्रैल के दौरान ‘इनिओक्शोस’ नामक इस युद्धाभ्यास का आयोजन होगा| इसमें ग्रीस और इस्रायल के साथ अमरीका, कनाड़ा, फ्रान्स, इटली, सायप्रस, स्लोवेनिया और ऑस्ट्रिया की वायुसेनाएं भी शामिल होंगी| इसके अलावा भारत, सौदी अरब, ब्रिटेन, इजिप्ट, कुवैत, अल्बानिया, नॉर्थ मैसिडोनिया, क्रोशिया और मोरक्को के निरीक्षक इस युद्धाभ्यास में होंगे|

ग्रीस के समुद्री क्षेत्र से भूमध्य समुद्र तक के क्षेत्र में इस युद्धाभ्यास का आयोजन किया गया है| यह युद्धाभ्यास हवाई सुरक्षा यंत्रणा विरोधि कार्रवाई, हवाई हमले और बचाव अभियान पर आधारित होगा| इस युद्धाभ्यास में जमीन से हवा में हमला करनेवाले मिसाइल्स का इस्तेमाल किया जाएगा| इस युद्धाभ्यास में विश्‍व के शीर्ष ‘एफ-१६’, ‘एफ-१५’ और ‘एफ-३५’ जैसे लड़ाकू विमानों का समावेश रहेगा, ऐसा ग्रीस और इस्रायल के माध्यमों ने कहा| पिछले साल इस युद्धाभ्यास में रशियन निर्माण की ‘एस-३००’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा का अध्ययन किया गया था|

फिलहाल जारी रशिया-यूक्रैन युद्ध की वजह से पूर्व यूरोप के देशों में तनाव है| रशिया ने अज़ोव के समुद्री क्षेत्र पर कब्ज़ा किया तो तुर्की ने बॉस्फोरस की खाड़ी को बंद किया है| नाटो ने यूक्रैन के पड़ोसी पोलैण्ड, रोमानिया में अपनी सैन्य तैनाती बढ़ाई है| ऐसी स्थिति में ग्रीस में आयोजित हो रहा यह युद्धाभ्यास ध्यान आकर्षित कर रहा है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.