ईरान का ‘रॉकेट लौन्च’ कामयाब – अमरीका की ईरान पर आलोचना

‘रॉकेट लौन्च’तेहरान – परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम की वजह से अंतरराष्ट्रीय आलोचना का लक्ष्य बने ईरान ने अंतरिक्ष में रॉकेट लौन्च किया। ईरान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को इसका एलान किया।

ईरान सेमनान प्रांत के इमाम खोमेनी लौन्च पैड पर अंतरिक्ष अभियान की तैयारी जुटाने में व्यस्त होने की खबरें पहले ही प्रसिद्ध हुईं थी। ईरान का यह परीक्षण खाड़ी में अस्थिरता निर्माण कर सकता है और परमाणु समझौते में यह बात अड़चन बन सकती है, ऐसी आलोचना अमरीका ने की है।

इस लौन्च के ज़रिये ईरान ने यह साबित किया है कि, लंबी दूरी के बैलेस्टिक मिसाइल की तकनीक उसने प्राप्त की है, ऐसा आरोप अमरीका के सैन्य विश्‍लेषक लगा रहे हैं। इसी बीच, साल २०२० में ईरान ने पहली बार सेना के लिए ‘नूर’ सैटेलाइट लौन्च किया था। ईरान के अंतरिक्ष कार्यक्रम का नियंत्रण रिवोल्युशनरी गार्डस्‌ के हाथों में होने का आरोप भी लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.