पाकिस्तानी सेना की हरकतों पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में चार पाकिस्तानी सैनिक ढेर

पूंछ – पाकिस्तानी सेना पिछले दो दिनों से लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलिबारी कर रही है| पाकिस्तानी सेना की इस हरकत पर भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है| इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार सैनिकों के मारे जाने का दावा हो रहा है| साथ ही पाकिस्तान की कुछ चौकियां भी इस दौरान तबाह हुई है| इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने किए हमले में भारत के एक सैनिक को शहादत प्राप्त हुई थी| इसके अलावा एक मेजर समेत तीन लोग घायल हुए थे|

पिछले हफ्ते से पाकिस्तान आतंकियों की भारत में घुसपैठ करवाने की कडी कोशिश कर रहा है| पर, भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की यह कोशिश कामयाब नही होने दी है| इस कारण पाकिस्तानी सेना काफी सदमे में है| इसी स्थिति में अब पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखापर गोलिबारी करके खुलेआम युद्धविराम तोड दिया है| इस गोलिबारी के साथ पाकिस्तानी सेना ने कुछ जगहों पर हमले के लिए तोंप का भी प्रयोग किया है|

शनिवार के दोपहर से पाकिस्तानी सेना ने जम्मूकश्मीर के पूंछ सेक्टर में जोरदार हमलें शुरू किए| इस गोलिबारी में मॉर्टर बम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है| शनिवार के हमले में भारतीय सेना के नायक राजीवसिंह शेखावत शहीद हुए ते| साथ ही एक मजेर समेत तीन लोग घायल हुए

शनिवार के दिन यह हमलें करने से पहले पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में तोंप से हमलें किए थे| पर, पूंछ सेक्टर में किए हमले के दौरान पाकिस्तानी सेना ने लष्करी एवं रियासी क्षेत्रों पर तोंप चलाई| पिछले वर्ष नवंबर महीने में पाकिस्तानी सेना ने पूंछ जिले में बनी भारतीय चौकियों को लक्ष्य किया था|

रविवार दोपहर तक शुरू रहे इन हमलों को भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है और इसमें चार पकिस्तानी सैनिक मारे गए है| साथ ही पाकिस्तान की कुछ लष्करी चौकियां भी नष्ट हुई है और इन चौकियों से उठनेवाला धूंवा भारतीय सीमा से भी दिख रहा था|

भारतीय सेना ने पीओके में अब्बासपूर सेक्टर को लक्ष्य करने की जानकारी सूत्रों ने दी| पाकिस्तान ने इसी क्षेत्र में कुछ आतंकी एवं कुख्यातबॉर्डर एक्शन टीम’ (बैट) का दल रखे होने की जानकारी प्राप्त होने के बाद इस जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.