इस्राएल के राष्ट्राध्यक्ष भारत यात्रा पर

नई दिल्ली: ‘आतंकवाद यह आतंकवाद ही होता है, इसमें भेदभाव होता नहीं| आतंकवाद को मुँहतोड़ जवाब देने का अधिकार हर एक देश को रहता ही है,’ ऐसा इस्राएल के राष्ट्राध्यक्ष ‘रियुव्हेन रिव्हलिन’ ने कहा है| इस्राएल के राष्ट्राध्यक्ष भारत यात्रा पर आये हुए हैं| अपनी इस भारत यात्रा से दोनो देशों के संबंध और मजबूत होंगे, ऐसा भरोसा रिव्हलिन ने ज़ाहिर किया है|

इस्राएलभारत और इस्राएल के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होने लगे हैं| दोनो देशों के बीच रक्षासंबंधित साझेदारी विकसित हो रही है| भारतीय रक्षा दलों को हथियार तथा अन्य रक्षासामग्री की सप्लाई करनेवाला इस्राएल अपना स्थान और भी मज़बूत कर रहा है| ऐसा होते हुए भी, इस्राएल के साथ दुश्मनी रहनेवाले अरब-आखाती देशों के साथ रहनेवाले संबंधों को ठेंस न पहुँचाते हुए इस्राएल के साथ संबंध विकसित करने की उठापटक भारत को करनी पड़ रही है| लेकिन भारत और इस्राएल के संबंधों में छुपाने जैसा कुछ नहीं, ऐसा दावा भारत यात्रा पर आने से पहले राष्ट्राध्यक्ष रिव्हलिन ने किया|

पिछले २० सालों में भारत यात्रा पर आने वाले रिव्हलिन इस्राएल के पहले राष्ट्राध्यक्ष बने हैं| इस यात्रा की पृष्ठभूमि पर, रिव्हलिन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत ने अपनायी कठोर भूमिका का स्वागत किया| ‘आतंकवाद यह आतंकवाद ही होता है| आतंकवादियों में किसी भी प्रकार का भेदभाव होता नहीं, ऐसा कहकर रिव्हलिन ने, आतंकवादियों में ‘गुड’ और ‘बॅड’ ऐसा भेदभाव करनेवाले पाकिस्तान की नीती की कड़ी आलोचना की| साथ ही, भारत के साथ के मैत्रीपूर्ण सहयोग पर इस्राएल गर्व महसूस करता है, ऐसा भी रिव्हलिन ने कहा| अपनी इस यात्रा में रिव्हलिन भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाक़ात करनेवाले हैं|

भारत और इस्राएल में चल रहे संयुक्त प्रकल्प की प्रगति का भी रिव्हलिन जायज़ा लेनेवाले हैं| इस्राएली राष्ट्राध्यक्ष मुंबई भी आने वाले है| वहाँ २६/११ का स्मारक तथा इस हमले में लक्ष्य बनाये गये छाबड हाऊस की भेंट करनेवाले हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.