‘अमरीका से ३० लाख निर्वासित निकाल दिये जायेंगे’ : डोनाल्ड ट्रम्प

वॉशिंग्टन: अमरीका के राष्ट्राध्यक्षपद की कमान हाथ में लेते ही, यहाँ गैरकानूनी रूप से रहनेवाले और गुनाहगार रहनेवाले करीब ३० लाख निर्वासितों को अमरीका से निकाल दिया जायेगा, ऐसी घोषणा डोनाल्ड ट्रम्प ने की है| ट्रम्प की जीत के बाद अमरीका के अलग अलग शहरों में हिलरीसमर्थकों ने निकालीं रॅलियाँ पॉंचवे दिन भी जारी थीं| वहीं, ट्रम्प के समर्थकों द्वारा इन प्रदर्शनकर्ताओं पर हमले किये गये होने की बात भी सामने आ रही है|

immigrantsराष्ट्राध्यक्षपद का चुनाव जीतने के बाद अमरीका की मुख्य समाचारवाहिनी से की हुई पहली ही बातचीत में ट्रम्प ने अपने सरकार के सामने रहनेवाले उद्देशों को स्पष्ट किया| इनमें निर्वासितों के मुद्दे पर बात करते वक्त, अमरीका के सभी निर्वासितों पर कार्रवाई नहीं की जायेगी, यह ट्रम्प ने स्पष्ट किया| इन निर्वासितों में से गुनाहगार, नशीले पदार्थ के व्यापार से जुडे निर्वासितों को तुरंत देश से बाहर निकाल दिया जायेगा| अमरीका में रहनेवाले ऐसे निर्वासितों की संख्या बीस से लेकर तीस लाख तक है, ऐसा दावा ट्रम्प ने किया|

इस कार्रवाई के साथ, निर्वासितों का रेला रोकने के लिए अमरीका और मेक्सिको की सीमारेखा पर दीवार खड़ी करने के फ़ैसले पर मैं आतल हूँ, ऐसा राष्ट्राध्यक्षपद के लिए नियुक्त हुए ट्रम्प ने कहा| लेकिन सभी सीमारेखाओं एकसमान दीवार खड़ी नहीं की जायेगी, बल्कि आवश्यक जगह ही दीवार खड़ी की जायेगी| अन्य स्थानों पर तारों का बाड़ा खड़ा किया जायेगा| इस प्रकार का कामकाज करने में हम माहिर हैं, यह ट्रम्प ने इस दौरान कहा| साथ ही, अमरीका के लोगों को मुझसे डरने की ज़रूरत नहीं है, यह आश्‍वासन ट्रम्प ने दिया| लेकिन ‘ट्रम्प हमारे राष्ट्राध्यक्ष नहीं हैं’ यह घोषणा अभी भी अमरिका के महत्त्वपूर्ण शहरों में दी जा रही है| हज़ारो की तादाद से ट्रम्पविरोधक सड़कों पर उतरकर, ‘हम  अमरीका छोड़नेवाले नहीं हैं’ ऐसी घोषणाएँ दे रहे हैं| वहीं, कुछ प्रदशर्नकर्ता ट्रम्प की हत्या करने की घोषणाएँ दे रहे हैं| उसी समय, अमरीका के कुछ इलाकों में ट्रम्पसमर्थक भी सड़कों पर उतर आये हैं| ट्रम्प को ‘फेअर चान्स’ मिलना चाहिए, ऐसी माँग करते हुए ये समर्थक ट्रम्प के खिलाफ प्रदर्शन करनेवालों को चेतावनी दे रहे हैं|

इन प्रदर्शनकारियों के कोहराम के बीच, कुछ शहरों में कृष्णवर्णिय और इस्लामधर्मियों पर के हमले बढ रहे हैं| पिछले पाँच दिनों से निर्माण हुए इन हालातों पर डोनाल्ड ट्रम्प ने चिंता जतायी| अपने समर्थकों ने विरोधकों पर हमलें न करें, यह आवाहन भी ट्रम्प ने किया| अमरीका को एक करने के लिए हम प्रयास करेंगे| अपने समर्थक अल्पसंख्याकों पर हमले ना करें, ऐसा ट्रम्प ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.