भारत से म्यानमार को ‘टोर्पेडोज्’ प्रदान

नई दिल्ली – भारत ने म्यानमार को ‘एडव्हान्स लाईट टोर्पेडो’ (टीएएल) शायना टोर्पेडोज् प्रदान किए है| वर्ष २०१७ में भारत और म्यानमार ने ३.७९ करोड डॉलर्स का समझौता किया था| इसके तहेत भारत ने ‘मेक इन इंडिया’ के अंतर्गत निर्माण किए पनडुब्बी विरोधी ‘टोर्पेडोज्’ म्यानमार को प्रदान किए है| इससे दोनों देशों के सामरिक संबंध और भी मजबूत होंगे, यह भरोसा व्यक्त किया जा रहा है|

डीआरडीओ’ के ‘नेव्लह सायन्स ऍण्ड टेक्नॉलॉजिकल लेबोरेटरी’ में ‘शायना’ इन कम वजन के पनडुब्बी विरोधी टोर्पेडोज् का विकास किया गया है| इन टोर्पेडोज् का निर्माण भारत सरकार की ‘भारत डायनैमिक्स लिमिटेड’ (बीडीएल) के विशाखापट्टणम् के कारखाने में हुई है|

इससे पहेल भारत ने म्यानमार को ‘ऑकिस्टिक ड्रोन्स’, ‘नेव्हल सोनार्स’ समेत अन्य रक्षा सामान प्रदान किया है| अब टोर्पेडोज् प्रदान करके भारत दोनों देशों के बीच बना रक्षा सहयोग और भी मजबूत कर रहा है| इसके साथ ही भारत के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को गति मिल रही है|

इस दौरान पिछले महीने ही भारत और म्यानमार की सेना ने संयुक्त तरिके से ‘ऑपरेशन सनराईज’ के तहेत म्यानमार की सीमा के निकट बने आतंकियों के अड्डे तबाह किए थे| इस कार्रवाई के बीच भागने की कोशिश कर रहे ७० से अधिक आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था| इस कार्रवाई से ईशान्य के राज्यों में आतंकी हरकतें कर रही संगठनों को बडा झटका लगा था| ऐसे में ही भारत और म्यानमार के बीच लष्करी सहयोग बढ रहा है और यह सहयोग अहमियत भी रखता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.