कश्मीर संबंधी निर्णय करके भारत ने बडी गलती की – पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का बेतुका बयान

इस्लामाबाद – जम्मूकश्मीर का विशेष अधिकार हटाकर भारत के प्रधानमंत्री ने काफी बडी गलती की है| इस वजह से भारत के कब्जे में होनेवाला कश्मीर जल्द ही आजाद होगा, ऐसी बेतुकी बयानबाजी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने की है| ‘अब पाकिस्तान को सीर्फ भारत के कब्जे में होनेवाले कश्मीर में क्या हो रहा है, यही बात दुनियातक पहुंचानी है’, यह कहकर इससे कश्मीर आजाद होगा, ऐसा फिजुल भरोसा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इम्रान खान ने जताया है| कश्मीर के कथित आजादी की मांग के लिए भारत से युद्ध करें, यह मांग इस देश के सियासी दल कर रहे है| अब ऐसे करने की जरूरत नही रही, यह संदेशा इम्रान खान अपने देशवासियों को दे रहे है, यह बात इस अवसर पर स्पष्ट हुआ|

हर वर्ष फरवरी के रोज पाकिस्तान मेंकश्मीर डेमनाया जाता है| इस दिन पाकिस्तान के चरमपंथी भारत के विरोध में मुमकिन हो उतना जहर उगलते है| एक ना एक दिन कश्मीर भारत के हाथ से खिंचेंगे यह दावा पाकिस्तान की सरकार, सेना और चरमपंथी करते है| इस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भीकश्मीर डेके अवसर पर भारत को लक्ष्य किया| इससे पहले हमारें हाथ में दुनिया को बताने लायक कुछ नही था| पर, अब भारत ने धारा ३७० हटाकर बडी गलती की है| इस वजह से भारत के हिस्से का कश्मीर आजाद होगा, यह बात प्रधानमंत्री इम्रान खान नेपीओकेमें किए भाषण में कही|

भारत ने अपने कब्जे के कश्मीर को जेल बनाया है और ८० लाख कश्मीरी इस जेल में बंद है| ऐसा ज्यादा समय तक चल नही सकता| इस वजह से जल्द ही कश्मीरआजादहोगा| हमें सीर्फ कश्मीर में क्या शुरू है, उसे दुनिया में पहुंचाना है| इसके लिए पाकिस्तान पुरी कोशिश करेगा और माध्यम भी इस के लिए हर एक कोशिश करें’, यह संदेशा इम्रान खान ने इस दौरान दिया| साथ ही कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी की यह लडाई राजनयिक होगी, यह बयान करके प्रधानमंत्री इम्रान खान ने अलग शब्दों में अब इसके आगे पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए कश्मीर मसले का हल निकालने की कोशिश नही करेगा, यही जताने की कोशिश करते दिखाई दिए| कश्मीर का मसला आतंकवाद से जोडने की भारत कोशिश कर रहा है| इसका अंतरराष्ट्रीय माध्यम शिकार ना हो, यह बिनती भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने की| साथ ही कश्मीर के लिए आतंकी साजिश ना करें, यह बिनती भी इम्रान खान ने अपनी देश की सेना और आतंकी गुटों को कर रहे है| भारत ने अपने प्रभावी प्रचार मुहीम का इस्तेमाल करके पाकिस्तान को आतंकवाद का पुरस्कर्ता देश साबित किया है| इस वजह से पाकिस्तान के दावों की ओर दुनिया का कोई भी देश गंभीरता से नही देख रहा, यह शिकायतकश्मीर डेके अवसर पर पाकिस्तान के समाचार चैनलों पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के दौरान की जा रही है| इस वजह से पाकिस्तान को आतंकवाद का इस्तेमाल करना मुमकिन नही रहा, यह अफसोस भी समाचार चैनलों पर पाकिस्तान के भूतपूर्व लष्करी अफसर जता रहे है|

वही, दुसरी ओर युद्ध के अलावा कश्मीर मसले का हल निकलना मुमकिन नही, यह दावा कुछ सियासी दल व्यक्त कर रहे है और उन्होंने १० फरवरी से भारत के विरोध में युद्ध शुरू करने की मांग प्रधानमंत्री के सामने रखी है| वही, भारत ने जम्मूकश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के बाद भी पाकिस्तान ने चुप्पी रखने की नीति अपनाने से भारत और भी आक्रामक बना है, ऐसी आलोचना चरमपंथी पाकिस्तानी कर रहे है और इसके लिए उन्होंने इम्रान खान की सरकार को कटघरें में खडा किया है और उनकी रक्षात्मक भूमिका के कारण ही पाकिस्तान कुछ भी कर नही सकता, यह भरोसा भारत को है| इसी कारण भारत अगले दिनों में सीधेपीओकेपर कब्जा करने के लिए हरकतें कर रहा है, यह दावा चरमपंथी कर रहे है|

भारत ने कश्मीरी सीमा पर आधुनिक मिसाइलों की तैनाती की है और वहां पर लष्करी गतिविधियां बढाई है| इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान भारतीय सेना के सामने १० दिन भी खडा नही रह सकेगा, यह बयान किया था| इसका दाखिला देकर यह भी युद्ध की तैयारी का हिस्सा होने का दावा पाकिस्तान के चरमपंथी विश्लेषक कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.