हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर से समर्थन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग – अमरिका और पश्‍चिमी देश हॉंगकॉंग में अपनी नाक ना घुसेडे, यह इशारा दे रहे चीन को जर्मनी ने झटका दिया है| हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे ‘जोशुआ वॉंग’ इस युवा नेता का जर्मनी में जोरों से स्वागत हुआ| जर्मनी की विदेशमंत्री ‘हैको मास’ ने वॉंग की भेंट करके बातचीत की| हॉंगकॉंग यह चीन का अंदरुनी मसला नही है, यह बात अमरिका के भूतपूर्व रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने डटकर कही| साथ ही अमरिका हॉंगकॉंग की जनता के साथ मजबूती से खडी रहें, यह निवेदन भी मैटिस ने किया है|

हॉंगकॉंग में शुरू चीन विरोधी प्रदर्शनों का नेता ‘जोशुआ वॉंग’ ने सोमवार के दिन जर्मनी की यात्रा की| चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत की समर्थक हॉंगकॉंग के प्रशासन के विरोध में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन प्राप्त करने के लिए वॉंग ने जर्मनी की संसद में आयोजित कार्यक्रम में मानव अधिकार के विषय पर अपनी भूमिका रखी| ‘यदि आज हम नए शीतयुद्ध में रह रहे है तो हॉंगकॉंग यह बर्लिन साबित होता है’, यह कहकर शीतयुद्ध के दौर में बर्लिन के प्रदर्शन और हॉंगकॉंग में फिलहाल शुरू प्रदर्शनों में बडी समानात होने की बात भी उन्होंने स्पष्ट की|

वॉंग को जर्मन संसद में बोलने का अवसर प्राप्त होने पर चीन के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने जर्मनी पर कडी आलोचना की  है| जर्मनी के विदेशमंत्री ने वॉंग से भेंट करके चीन के प्रति अनादर दिखाया है, यह बात चुनयिंग ने कही है|

जर्मनी के बाद जोशुआ वॉंग अमरिका की यात्रा भी करेंगे| हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों को अमरिका अधिक से अधिक समर्थन दे, इसके लिए वॉंग अपने इस यात्रा के दौरान निवेदन करेंगे|

पिछले कुछ दिनों से हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष से बडी भावूकता से निवेदन किया है| ‘प्रेसिडंट ट्रम्प, प्लीज् लिबरेट हॉंगकॉंग’ ऐसे नारे लिखे पोस्टर्स भी इन प्रदर्शनकारियों ने हॉंगकॉंग में अमरिकी दूतावास के सामने पकडे थे|

पिछले कुछ दिनों से हॉंगकॉंग मेें प्रदर्शनकारियों ने समर्थन प्राप्त करने के लिए अमरिका, ब्रिटेन एवं अन्य पश्‍चिमी देशों से निवेदन पर चीन के विदेश मंत्रालय ने संज्ञान लिया है| अमरिका और पश्‍चिमी देश चीन की अंदरुनी कारोबार में हस्तक्षेप ना करें, यह चेतावनी चीन ने फिर से दी है| लेकनि, चीन की इस विरोध की परवाह किए बिना अमरिका के भूतपूर्व रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है| ‘हॉंगकॉंग के प्रदर्शन, यह चीन का अंदरुनी मसला नही है| जनता जब अपने अधिकारों के लिए खडी होती है, तब हम उनके साथ होना जरूरी होता है| अमरिका ने इससे पहले भी यही भूमिका अपनाई है और इस बार भी वही दोहराए’, यह निवेदन भूतपूर्व रक्षामंत्री मैटिस ने किया है| साथ ही चीन ने हॉंगकॉंग संबंधी अपनाई निती पर भी मैटिस ने नाराजगी जताई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.