हॉंगकॉंग के मुद्दे पर चीन ने कनाडा को धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

ओटावा/बीजिंग – ‘अमरिका के कदम पर कदम रखकर हॉंगकॉंग में हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन करने की कोशिश कनाडा ना करें| यदि कनाडा की सरकार ने अमरिका की तरह कानून पारित करने की कोशिश की तो यह कोशिश काफी खतरनाक साबित होगी| यदि ऐसा कुछ हुआ तो उससे कनाडा और चीन के द्विपक्षीय संबंधों को जोरदार झटका लगेगा और यह बात कनाडा के ज्यादा हित में नही रहेगी’, यह धमकी कनाडा में नियुक्त चीन के नए राजदूत कॉंग पेवु ने दी है|

अमरिकी संसद ने कुछ दिन पहले ही हॉंगकॉंग ह्युमन राईटस् ऍण्ड डेमोक्रसी एक्ट’ नाम का कानून पारित किया है| अमरिका के इस विधेयक में हॉंगकॉंग में प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाई के लिए जिम्मेदार होनेवाले चीन के अफसरों के विरोध में कार्रवाई करने का प्रावधान किया है| इस कानून के साथ ही एक स्वतंत्र विधेयक भी पारित किया गया है और इसमें प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाई के लिए इस्तेमाल होनेवाले हथियारों की बिक्री एवं निर्यात पर पाबंदी लगाने की बात प्रस्ताव में है|

हॉंगकॉंग में चीन की हुकूमत के विरोध में शुरू प्रदर्शनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर से बडी मात्रा में समर्थन प्राप्त हुआ है| अमरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश इस मुद्दे पर डटकर इन प्रदर्शनकारियों के समर्थन में खडे है| यूरोप के प्रमुख देशों ने भी इस मुद्दे पर चीन के कान खिंचे है| ऐसे समय पर अन्य मुद्दों पर पश्‍चिमी देशों का साथ देनेवाले कनाडा की भूमिका की ओर चीन एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी ध्यान लगा है|

हॉंगकॉंग में लगभग तीन लाख कनाडा के नागरिक रहते है और कनाडा ने अभी तक इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार की पुख्ता भूमिका अपनाई नही है और इस कारण कई लोग आश्‍चर्य व्यक्त कर रहे है| पर, इसके पीछे पिछले वर्ष से कनाडा और चीन के संबंधों में बना तनाव कारण होने की बात कही जा रही है| चीन की प्रमुख हुवेई कंपनी की कार्यकारी संचालिका एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी वैंगझाऊ मेंग को कनाडा के व्हैंकोव्हर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर १ दिसंबर, २०१८ के रोज गिरफ्तार किया गया था| 

अमरिका ने मेंग का प्रत्यर्पण करने की मांग कनाडा के सामने रखी है कनाडा ने भी भी इसपर सकारात्मक जवाब दिया है| इस वजह से मेंग की गिरफ्तारी के मुद्दे को चीन ने काफी प्रतिष्ठा प्रदान की है और इस मुद्दे पर कनाडा को लक्ष्य करना शुरू किया था| दिसंबर २०१८ में कनाडा के भूतपूर्व राजनयिक अधिकारी मायकल कॉवरिग और उद्योजक मायकल स्पेवोर को चीन की हुकूमत ने गिरफ्तार कराया है और यह कार्रवाई मेंग की रिहाई के लिए दबाव बनाने की कोशिशों का हिस्सा होने की बात स्पष्ट हुई है|

कनाडा ने इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाने के बावजूद चीन ने यह दबाव ठुकराया है| साथ हीकनाडा पर दबाव बढाने के लिए गतिविधियां शुरू की है| कुछ महीने पहले कनाडा से आयात हो रहे मांसाहारी उत्पादनों के साथ कैनोला ऑइल पर शीघ्रता से लगाई पाबंदी और चीन के लडाकू विमानों ने कनाडा के युद्धपोतों पर की हुई आक्रामक गश्त भी यही संकेत दे रही थी| इसके बाद कनाडा में नियुक्त चीन के राजदूत ने अब आक्रामक शब्दों में, चीन के विरोध में भूमिका अपनाने के विषय पर कनाडा के नेतृत्व को चेतावनी देकर दबाव कायम रहेगा, यह एहसास दिलाया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.