ख्रिसमस के अवसर पर कौन सा उपहार पाना है, यह निर्णय अमरिका ही करें – उत्तर कोरिया की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

प्योनग्यँग/वॉशिंग्टन – पिछले हफ्ते में दो मिसाइलों के परीक्षण करनेवाले उत्तर कोरिया ने अमरिका को फिर से धमकाया है| अमरिका ने रखा बातचीत का प्रस्ताव यानी समय की बरबादी है और ‘ख्रिसमस’ के अवसर पर कौन सा उपहार पसंत होगा, यह निर्णय अमरिका को ही करना होगा, यह चेतावनी उत्तर कोरिया के विदेश उपमंत्री ने दी है| इस दौरान अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने यह कहा है की, ‘उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉंग उन पर हम भरौसा करते है, फिर भी उन्हें मिसाइलों के परीक्षण करना पसंत है, इस का हमें ज्ञान है|’

उत्तर कोरिया ने पिछले छह महीनों में १२ मिसाइल परीक्षण किए है| साथ ही यह देश दुबारा नए परमाणु हथियारों के निर्माण में जुटा होने के दावे भी हो रहे है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका के विदेश विभाग ने यह निवेदन किया था की, उत्तर कोरिया लंबे समय के लिए बातचीत की राह पर रहे| अमरिका के इस निवेदन पर उत्तर कोरिया ने तीखि प्रतिक्रिया दर्ज की है|

‘अमरिका ने रखा बातचीत का प्रस्ताव मात्र उत्तर कोरिया को बातचीत में फंसाकर रखने के लिए किया पागनपन का दांव है| इस प्रस्ताव से राजनयिक पृष्ठभूमि तैयार करके इससे अगले वर्ष हो रहे चुनावों के दौरान लाभ उठाने की अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष की साजिश है| पर, आगे क्या करना है, यह अमरिका को ही तय करना होगा| ख्रिसमस के अवसर पर अमरिका को दौन सा उपहार पसंत होगा, यह उन्हें ही तय करना है’, इन शब्दों में उत्तर कोरिया के विदेश उपमंत्री रि थाए सॉंग ने अमरिका को चेतावनी दी है|

पिछले महीने में अमरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ बडा युद्धाभ्यास रद्द करने की जानकारी घोषित की थी| इस वजह से छह महीने के बाद फिर से अमरिका और उत्तर कोरिया की बातचीत शुरू होने की बात होने लगी थी| जापान ने भी इस बातचीत का स्वागत किया था| साथ ही हम भी उत्तर कोरिया से बातचीत करने के लिए उत्सुक होने की प्रतिक्रिया जापान ने दर्ज की थी| पर, उत्तर कोरिया के नए मिसाइल परीक्षण के बाद दुबारा तनाव बना है और इसे कम करने के लिए अमरिका ने बातचीत का निवेदन किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.