अफ़गानिस्तान में हुए ४ बम विस्फोटों में १९ की मौत

बम विस्फोटोंकाबुल – अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल और मज़ार-ए-शरीफ में हुए बम विस्फोटों में १९ लोग मारे गए हैं। इनमें से कुछ हमलों की ज़िम्मेदारी ‘आयएस’ ने स्वीकारी है।

अफ़गानिस्तान के उत्तरी ओर के मज़ार-ए-शरीफ प्रांत के तीन विभिन्न जिलों में मिनी यात्री बस में बम लगाए गए थे। कुछ मीनिटों के फरक से इन बम विस्फोटों में १० यात्री मारे गए। इनमें तीन महिलाओं का समावेश था। ‘आयएस’ ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकारी है।

बुधवार देर समय काबुल के प्रार्थना स्थाल पर हुए विस्फोट में ९ लोग मारे गए और १८ घायल हुए। इस हमले की ज़िम्मेदारी अभी किसी भी संगठन ने स्वीकारी नहीं है, लेकिन इसके पीछे ‘आयएस’ का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.