कुलभूषण जाधव को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करने का विदेशमंत्रालय ने दिलाया यक़ीन

नई दिल्ली, दि. १३ : ‘कुलभूषण जाधव को भारत में वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेगे| लेकिन इसके लिए कौन से कदम उठाये जायेंगे, यह अभी ज़ाहिर नहीं किया जा सकता’ ऐसे भारत के विदेशमंत्रालय ने कहा है| वहीं, ‘जाधव की सज़ा के बारे में किसी भी प्रकार का समझौता संभव नहीं है’ ऐसे पाकिस्तान के सेनाप्रमुख जनरल कमर बाजवा ने घोषित किया| सेनाअधिकारियों की बैठक में सेनाप्रमुख जनरल बाजवा ने, भारत के दबाव के सामने झुककर फैसला नहीं किया जायेगा, ऐसीं ड़ींगें हाँकी हैं| लेकिन पाकिस्तान पर भारत का दबाव काम करने लगा है, ऐसे दिखाई देता है|

कुलभूषण जाधवभारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को ‘भारतीय जासूस’ क़रार देते हुए पाकिस्तान ने सुनाये मृत्युदंड पर भारत ने पुनः पाकिस्तान को तीव्र बयानों में फटकार लगा दी है| पाकिस्तान ने जाधव को सुनायी मौत की सज़ा यह कानून के मूलभूत तत्त्वों और आंतर्राष्ट्रीय नियमों के खिलाफ जानेवाली है, ऐसी आलोचना विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने की है|

‘कुलभूषण जाधव को क़ानूनी सहयोग उपलब्ध कराने की इजाज़त देने के लिए भारतीय दूतावास ने की माँग को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया| यह बात यही साबित करती है कि जाधव निरपराध होकर, उनके खिलाफ कोई सबूत नही है| जासूस के तौर पर काम करनेवाला आदमी अपना सच्चा पासपोर्ट जेब में रख सकता है क्या?’ ऐसा सवाल पूछकर बागले ने पाकिस्तान के इल्जामों में से हवा ही निकाल दी|

पिछले साल जाधव को बलुचिस्तान से कब्जे में लिया गया था ऐसा दावा पाकिस्तान ने किया| लेकिन उनको कैसे कब्जे में लिया गया, इसकी जानकारी पाकिस्तान ने खुली नहीं की| यह बात पाकिस्तान के दावे पर सवाल खड़ा कर रही है| वहीं, कुलभूषण जाधव ये भारतीय नागरिक और नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं, इस बात को भारत ने नकारा नहीं है| ईरान के सीमाइलाके से उन्हें आगवा किया गया और इसके बाद उन्हें पाकिस्तान में लाया गया, ऐसा इल्ज़ाम भारत लगा रहा है|

इससे पहले, दूतावास के अधिकारियों को उनसे मिलने की इजाज़त मिलें और उन्हें वकिली सहयोग उपलब्ध करा देने की इजाज़त मिलें, ऐसी विनती भारतीय दूतावास ने करीबन १३ बार माँगी थी| लेकिन पाकिस्तान ने यह इजाज़त देने से इन्कार किया| इसी कारण, अब कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में कहाँ पर और कौनसी स्थिति में हैं, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है, ऐसा बागले ने कहा| जाधव के बनावटी पासपोर्ट और झूठे नाम को लेकर पाकिस्तान कर रहे दावे पर कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि अभी तक उन्हें जाधव से मिलने ही नहीं दिया गया है, ऐसा बागले ने कहा|

इसी दौरान, जाधव को सुनायी गयी फ़ाँसी पर यदि अमल किया, तो वह पूर्वनियोजित हत्या मानी जायेगी, ऐसी चेतावनी फिर एक बार भारत ने पाकिस्तान को दी है| पाकिस्तान को कड़े शब्दों में संदेश भेजा गया है, ऐसी जानकारी रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने दी| जाधव पर चलाये गये मुक़दमे में कुछ भी पारदशर्कता नहीं है, ऐसा इल्ज़ाम भामरे ने लगाया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.