रक्षादल प्रगत करने के लिए रहेगी सर्वोच्च प्राथमिकता – रक्षादल प्रमुख जनरल बिपीन रावत

नई दिल्ली – तीनों रक्षादलों को संतुलित मात्रा में प्रगत करने के लिए अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी, यह बयान रक्षादल प्रमुख जनरल बिपीन रावत ने किया है| केंद्रीय बजट पेश किया गया है और इसमें रक्षाखर्च के लिए किए प्रावधान पर जनरल रावत ने संतोष व्यक्त किया है| साथ ही जरूरत होने पर रक्षादलों के लिए अधिक नीधि की मांग केंद्र सरकार के सामने रखी जाएगी, यह भी जनरल रावत ने स्पष्ट किया|

वर्तमान बजट में रक्षादलों के लिए ३,३७,५५७ करोड रुपयों का प्रावधान किया गाय है| साथ ही नए रक्षा सामान एवं हथियारों की खरिद के लिए अलग प्रावधान किए गए है| एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के पेन्शन के लिए १,३३,८२५ करोड रुपयों का प्रावधान घोषित किया गया| इस पर जनरल रावत ने संतोष जताया| साथ ही तीनों रक्षादलों को प्रगत करने के लिए हम कोशिश करेंगे और इसे ही अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी, यह ऐलान जनरल रावत ने किया| 

अगले दिनों में भारतीय रक्षादलों को प्रगत करने के लिए सबसे अधिक अहमियत दी जाएगी, यह घोषणा रक्षामंत्री ने भी की थी| इसके अनुसार वायुसेना को नए लडाकू विमान, नौसेना के लिए प्रगत पनडुब्बीयां और विध्वंसक एवं सेना के लिए हथियारों की प्राप्ती होगी और यह प्रक्रिया तेजी के साथ पुरी की जा रही है| इससे भारतीय रक्षादलों की क्षमता नजदिकी समय में काफी तादात में बढेगी, यह दावा भी हो रहा है|

फिलहाल पाकिस्तान से जुडी सीमा पर तनाव में काफी बढोतरी हुई है और पाकिस्तान उजागर तौर पर आतंकियों के अड्डों को लष्करी सुरक्षा प्रदान कर रहा है| साथ ही पाकिस्तान की कुख्यात गुप्तचर यंत्रणा ‘आयएसआय’ अपने आतंकी हस्तकों के जरिए भारत में आतंक फैलाने की कोशिशकर रही है| अबतक भारतीय सेना और गुप्तचर यंत्रणा ने यह कोशिश कामयाब नही होने दी है| पर, अगले दिनों में पाकिस्तान की काली हरकतें सफल हुई तो फिर इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, यह इशारा भारत ने पहले ही दिया है|

पाकिस्तान से आतंकी हमला हुआ तो इसे जवाब मिलेगा, यह इशारा भी भारत ने दिया है| इसी वजह से रक्षादलों को प्रगत करना काफी अहम साबित होता है और भारत ने इस मोर्चे पर बडी शीघ्रता से कदम उठाए दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.