सागरी पर्वत से टकराने से अमरिकी पनडुब्बी का नुकसान

सागरी पर्वतवॉशिंग्टन – पिछले महीने में साउथ चाइना सी क्षेत्र में अमरीका की परमाणु पनडुब्बी को हुए अवगत का कारण सामने आया है। ‘‘इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अन्तर्राष्ट्रीय समुद्र से प्रवास करते समय ‘युएसएस कनेक्टिकट’ पनडुब्बी नक्शे में ना होनेवाले सागरी पर्वत से टकराकर नुकसान हुआ’’, ऐसा अमरीका की नौसेना ने घोषित किया।

२ अक्तूबर को अमेरिकन पनडुब्बी साउथ चाइना सी के क्षेत्र से प्रवास करते समय यह अपघात हुआ था। इसके बाद इस पनडुब्बी को सहायक जहाजों की मदद से मरम्मत के लिए गुआम द्वीप पर ले जाया गया था। हफ्ते भर के लिए अमरिकी नौसेना ने इस पर प्रतिक्रिया देना टाला था।

लेकिन इस घटना के बाद चीन की कश्मकश बढ़ी थी। अमरिकी पनडुब्बी कहीं दूसरे विध्वंसक से अथवा पनडुब्बी से तो नहीं टकराई ना? ऐसे सवाल चिनी माध्यमों ने उपस्थित करने की शुरुआत की थी। अमरीका कुछ तो छुपा रही है, ऐसा आरोप भी चिनी माध्यमों ने किया था।

सोमवार को अमरीका की नौसेना ने इसपर जानकारी देते समय, साउथ चाइना सी के क्षेत्र में नक्शे में ना होने वाले सागरी पर्वत यहाँ हैं, यह बताकर इस अपघात की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.