‘लश्‍कर’ और ‘हिज़्बुल’ की घुसपैठ के लिए ‘आयएसआय’ की साज़िश

नई दिल्ली – जम्मू-कश्‍मीर की नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना कर रहे युद्धविराम के उल्लंघन पर भारतीय सैनिकों ने मुँहतोड़ प्रत्युत्तर देने पर पाकिस्तानी सेना और ‘आयएसआय’ ने अलग ही गतिविधियां शुरू की हैं। ‘आयएसआय’ ने लश्‍कर ए तोयबा और हिज़्बुल के प्रमुख से चर्चा करके आतंकियों की घुसपैठ करवाने की साज़िश करने की ख़बरें सामने आ रही हैं। करीबन ८० आतंकी ‘एलओसी’ के उस ओर बनाए तीन लौंच पैंड्स पर घुसपैठ करने की तैयारी में होने की जानकारी गुप्तचर यंत्रणा की रपट से सामने आ रही हैं।

india-loc-hezbollahपाकिस्तानी सेना ने ‘एलओसी’ एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जारी हरकतें तेज़ करना शुरू किया है। रविवार के दिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब कथुआ ज़िले में जोरदार गोलीबारी की। वहां के हिरानगर सेक्टर के पानसर-मन्यारी इलाके में पाकिस्तानी रेंजर्स ने बड़े हमले किए। भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी को मुँहतोड़ प्रत्युत्तर दिया। बीते कुछ सप्ताहों से पाकिस्तानी सेना ने ‘एलओसी’ पर हमले बढ़ाए हैं। ठंड़ का मौसम करीब आ रहा है और उससे पहले आतंकियों की घुसपैठ करवाने की योजना पाकिस्तानी सेना और आयएसआय ने तैयार की है।

इसके लिए ‘आयएसआय’ ने आतंकी हफीज़ सईद और सय्यद सलाहुद्दीन से चर्चा करके सीमा पर घुसपैठ करने के लिए आतंकियों को रवाना करने की सूचना की है। बीते सप्ताह में पीओके के कोटली और निकिआल के क्षेत्र में ‘आयएसआय’ के अधिकारी और हफीज़-सलाहुद्दीन की दो बार चर्चा होने की जानकारी सामने आ रही है। इस कार्रवाई के लिए ‘आयएसआय’ ने इन दोनों आतंकी संगठनों को बड़ी रकम प्रदान की है, यह दावा किया जा रहा है।

तभी गुप्तचर यंत्रणा की एक रपट से सामने आयी जानकारी के अनुसार पीओके में बनाए गए तीन लौंच पैड्स पर करीबन ८० से ९० आतंकी घुसपैठ की तैयारी में हैं। पाकिस्तानी सेना के ‘बैट’ के सैनिक इन आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए उन्हें सहायता कर सकते हैं। कुछ दिन पहले सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पाकिस्तानी सेना ढ़ाई से तीनसौ आतंकियों की घुसपैठ करवाने की साज़िश कर रही है, यह स्पष्ट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.