चीन की जासुसी से अमरिका के अस्तित्व के लिए ही खतरा – वरिष्ठ अमरिकी अफसर का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: चीन ने अमरिका के हर एक क्षेत्र में जासुसी हरकतें शुरू की है और यह बात अमरिका की सुरक्षा और अस्तित्व के लिए काफी गहराई से खतरनाक साबित होती है, ऐसा इशारा वरिष्ठ अमरिकी अफसर ने दिया है| पिछले हफ्ते में अमरिकी यंत्रणाओं ने ‘हार्वर्ड युनिव्हर्सिटी’ में कार्यरत चार्ल्स लिबर इस वरिष्ठ प्राध्यापक पर चीन के लिए जासुसी करने का आरोप रखा गया था| इस पृष्ठभूमि पर अमरिकी अफसर ने दिया यह इशारा ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित होता है|

अमरिका की राजधानी वॉशिंग्टन में चीन के मुद्दे पर हाल ही में एक बैठक हुई| इस बैठक को अमरिकी एटर्नी जनरल विल्यम बार, ‘फेडरल ब्युरो ऑफ इन्व्हेस्टिगेशन’ (एफबीआय) के प्रमुख क्रिस्तोफर रे, अमरिका के ‘काउंटर इंटेलिजन्स चीफ’ विल्यम इव्हैनिना समेत न्याय, जांच और गुपत्चर यंत्रणा के वरिष्ठ अफसर और विशेषज्ञ मौजूद थे| इस बैठक में चीन ने अमरिका में शुरू की हुई जासुसी की हरकतें, उनसे बन रह खतरें और अमरिका से होनेवाली कार्रवाई पर बातचीत हुई|

चीन यह अमरिका का सबसे बडा भूराजकीय प्रतिद्वंद्वि के तौर पर सामने आ रहा है| अमरिका को पराजित करके कामयाब होना, यही एक लक्ष्य फिलहाल चीन के सामने है| चीन को रोकने के लिए काफी कम समय बचा है| और अमरिका एवं सहयोगी देशों को शीघ्रता में गतिविधियां करनी होगी’, इन शब्दों में एटर्नी जनरल विल्यम बार ने चीन की हरकतों को लेकर इशारा दिया| इस दौरान एटर्नी जनरल विल्यम बार ने चीन के खतरे का जिक्र करते समय ‘ब्लिटझ्क्रिग’ शब्द का प्रयोग किया|

ब्टिटझ्क्रिग’ यह असल में जर्मन शब्द है और जर्मन भाषा में इशका मतलब तुरंत जीत हासिल करने के लिए की हुई आक्रामक कारवाई, ऐसा होता है| जर्मनी ने दुसरें विश्‍वयुद्ध के दौरान यूरोपिय देशों पर किए हमलों की जनकारी देते समय इस शब्द का प्रयोग होता रहा है| अमरिका के एटर्नी जनरल बार ने इस शब्द का प्रयोग चीन का खतरा दिखाने के लिए करके इसकी गंभीरता भी दिखाई है, यह समझा जा रहा है|

बार के साथ ही अमरिका के ‘काउंटर इंटेलिजन्स चीफ’ विल्यम इव्हैनिना ने चीन की जासुसी गतिविधियों के बढते दायरे का एहसास कराया| ‘चीन जासुसी के जरिए अमरिका की खुफिया व्यापारी जानकारी की चोरी कर रहा है| इससे हर वर्ष अमरिका को कम से कम ३०० से ६०० अरब डॉलर्स का नुकसान हो रहा है| चीन ने लंबे समय सें जारी रखी इन गतिविधियों से अमरिका की सुरक्षा के लिए बने खतरे में सच्चाई है और अब यह अस्तित्व का मुद्दा बना है’, इन शब्दों में इव्हैनिना ने चीन की हरकतों पर ध्यान आकर्षित किया|

एफबीआय’ के प्रमुख क्रिस्तोबर रे ने चीन के खतरें के बारे में की हुई बात के दौरान अमरिका में हो रही जासुसी के पीछे चीन की सरकार और चीन की शासक कम्युनिस्ट पार्टी का हाथ है और सीर्फ चीन के नागरिकों को लक्ष्य करके यह जासुसी रोकना मुमकिन नही होगा, यह इशारा भी उन्होंने दिया| पिछले पांच वर्षों में ‘एफबीआय’ ने चीन की जासुसी के कई मामलों का पर्दाफाश किया है और इसमें चीन के नागरिकों समेत कुछ अमरिकी नागरिकों की भी गिरफ्तारी होने की जानकारी इस दौरान एफबीआय ने साझा की|

पिछले वर्ष अमरिका के रक्षा अड्डे पर जासुसी करने के मामले में चीन के दूतावास के अफसर को देश के बाहर निकाला गया था| इस मामले पर चीन ने कडी नाराजगी भी व्यक्त की थी| पर, अमरिका ने अपनी भूमिका पर कायम रहकर की गई कार्रवाई उचित होने की बात डटकर कही थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.