हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों की मांगे चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत ने ठुकराई – प्रदर्शनकारियों के चार प्रमुख नेता गिरफ्तार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग – हॉंगकॉंग के जनतंत्रवादी प्रदर्शनकारियों ने विवादित प्रत्यर्पण कानून रद्द करने समेत रखी अन्य मांगे चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत ने ठुकराई है| हॉंगकॉंग की चीन समर्थक प्रशासन ने इन मांगों समेत एक रपट चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत को पेश की थी| इनमें से प्रदर्शनकारियों की सभी मांगे ठुकराने के निर्देश चीन के सत्तारूढ नेताओं ने देने का समाचार एक वृत्तसंस्था ने दिया है| इस समाचार की वजह से चीन का हॉंगकॉंग में प्रशासन की निर्णय प्रक्रिया में एवं अन्य कामकाजों में हो रहा हस्तक्षेप स्पष्ट हुआ है| यह बात प्रदर्शनकारियों को और भी आक्रामक करनेवाली साबित होगी, यह संकेत दिए गए है|

तीन महीने पहले हॉंगकॉंग के प्रशासन ने रखे प्रत्यर्पण विधेयक को विरोध करने के लिए स्थानिय जनता रास्तेपर उतरी थी| इस विधेयक पर हॉंगकॉंग के चीन समर्थक प्रशासन ने नाकारात्मक और समय की बरबादी करने की निती अपनाने से जनता के मन में बने असंतोष की भावना और भी तीव्र हुई| ऐसे में चीन की हुकूमत ने हॉंगकॉंग के प्रशासन को विधेयक पर कायम रहकर प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने के आदेश देने की बात स्पष्ट हुई| इससे इन प्रदर्शनों को चीन विरोधी व्यापक स्वरूप प्राप्त हुआ और चीन की दमन पद्धती पर कडी नाराजगी रखनेवाली जनता लाखों की संख्या में रास्ते पर उतरी|

इसके बाद पिछले दो महीनों से भी अधिक समय से यह प्रदर्शनकारी वर्णित विधेयक रद्द करने की मांग के साथ अन्य मांगे पूरी करने के लिए प्रशासन के सामने प्रदर्शन कर रहे है| लेकिन, चीन की हुकूमत के आदेश पर काम कर रहे हॉंगकॉंग के प्रशासन ने इस पर किसी भी प्रकार का निर्णय नही किया है| इन मांगों में विधेयक रद्द करने के साथ ही पुलिसी कार्रवाई की स्वतंत्र जांच, प्रदर्शनकारियों का ‘दंगेबाज’ के तौर किया जिक्र हटाना, प्रदर्शनकारियों की रिहाई और वोटिंग का अधिकार प्रदान करने की मांगों का समावेश है|

प्रदर्शनकारियों की इन मांगों के विषय में स्थानिय प्रशासन के प्रमुख कैरी लैम ने चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत के सामने रपट रखा था| इस में विधेयक और पुलिसी कार्रवाई की जांच करने के लिए मंजुरी देने की सिफारिश की गई थी| यह मांगे मंजूर हुई तो प्रदर्शन बंद होंगे, यह दावा भी स्थानिय प्रशासन ने किया था| लेकिन, लैम ने रखी यह मांगे चीन की हुकूमत ने पूरी तरह से ठुकराई है| एक समाचार संस्था ने इस विषय पर दिए खबर में मांगे ठुकराने के साथ ही हॉंगकॉंग प्रशासन को अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है, यह भी कहा गया है|

इस दौरान पिछले कुछ दिनों से आक्रामक हो रहे प्रदर्शन रोकने के लिए ASF हॉंगकॉंग के प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को नेताओं को पकडना शुरू किया है| पिछले २४ घंटों में हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे युवा नेता ‘जोसुआ वॉंग’, ‘एंडी चॅन’, ‘एग्नेस?चो’ और ‘रिक हुई’ को गिरफ्तार किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.