तैवान के विरोध में चीन ने तैनात किए बॉम्बर विमान – ‘साउथ चाइना सी’ में अमरिकी बॉम्बर विमानों ने की गश्त

Third World Warतैपेई/बीजिंग/वॉशिंगटन: ‘तैवान ने आजादी के लिए शुरू की हुई गतिविधियों को चीन का विरोध कायम है| साथ ही अपनी क्षेत्रिय अखंडता बरकरार रखने के लिए चीन जरूरी कदम उठाएगा’, ऐसी कडी चेतावनी चीन के प्रधानमंत्री ली केक्वियांग इन्होंने दी है| प्रधानमंत्री केक्वियांग इनकी इस चेतावनी को कुछ मिनीट पूरे नही होते तो तुरंत चीन ने तैवान की दिशा में चार बॉम्बर विमान तैनात किए है, यह सैटेलाईट फोटो से स्पष्ट हुआ है| यह बॉम्बर विमान तैनात करके चीन ने तैवान को लष्करी सहयोग करनेवाले अमरिका को भी चेतावनी दी है, यह दावा हो रहा है|

तैवान, विरोध, चीन, तैनात, बॉम्बर विमान, साउथ चाइना सी, अमरिकी बॉम्बर विमानों, गश्तचीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सालाना सभा में बोलते समय प्रधानमंत्री केक्वियांग इन्होंने तैवान यह चीन का हिस्सा है और सार्वभौम भूभाग होने का ऐलान किया| साथ ही अपना सार्वभौमता अखंडीत कैसे रखे, यह चीन को पुख्ता मालूम है, ऐसा केक्वियांग? इन्होंने कहा था| चीन ने रखा प्रस्ताव स्वीकार कर तैवान ने ‘वन चाइना’ नीति का स्वीकार करे और चीन में विलीन हो, ऐसा चीन के प्रधानमंत्री ने डटकर कहा था| यह प्रस्ताव ठुकराकर तैवान में बागी गतिविधियां या विदेशी हस्तक्षेप जारी रहा तो उसे लष्करी सामर्थ्य से प्रत्युत्तर देने की धमकी प्रधानमंत्री केक्वियांग इन्होंने दी|

तैवान, विरोध, चीन, तैनात, बॉम्बर विमान, साउथ चाइना सी, अमरिकी बॉम्बर विमानों, गश्तचीन के प्रधानमंत्री ने ऐसे धमकाने से तैवान में त्साई ईंग वेन इनकी सरकार पर राजनयिक और लष्करी दबाव बढा है| क्यों की चीन ने पूर्वीय हिस्से में गुआंगदॉंग प्रांत में ‘शिंगनिंग’ हवाई अड्डे पर चार ‘एच-६’ बॉम्बर्स विमान तैनात करने की जानकारी सामना आ चुकी है| तैवान की सीमा से ४५० किलोमीटर दूरी पर बने इस हवाई अड्डे पर तैनात चीन के बॉम्बर विमान तैवान के दिशा में उडान भरने के लिए तैयार है| १ मार्च के दिन चीन ने यह बॉम्बर विमान इस हवाई अड्डे पर तैनात करने का दावा किया जा रहा है|

तैवान, विरोध, चीन, तैनात, बॉम्बर विमान, साउथ चाइना सी, अमरिकी बॉम्बर विमानों, गश्तइन बॉम्बर विमानों की तैनाती तैवान के विरोध में होने का दावा तैवान के माध्यम कर रहे है| लेकिन, पिछले कुछ महीनों से तैवान की सागरी और हवाई क्षेत्र में गश्त कर रही अमरिका को चेतावनी देने के लिए चीन ने यह विमान तैनात किए है, ऐसा भी कहा जा रहा है| पिछले हफ्तें में अमरिका की दो युद्धपोतों ने तैवान की खाडी से गश्त की थी| उसके पहले अमरिकी विमानवाहू युद्धपोत ने और बॉम्बर विमानों ने भी तैवान की क्षेत्र में गश्त की थी| अमरिकी युद्धपोत और विमानों की इस गश्त का तैवान ने स्वागत किया था| लेकिन, चीन ने इस पर तीव्र आपत्ति जताकर अमरिका को लष्करी कार्रवाई करने का इशारा भी दिया था|

अमरिका ने भी चीन के इन बॉम्बर विमानों की तैनाती को उसी भाषा में प्रत्युत्तर दिया है| ‘बी-५२’ इन बॉम्बर विमानों ने ‘साउथ चाइना सी’ के क्षेत्र में गश्त करने की जानकारी अमरिका की वायुसेना ने दी है| दो दिन पहले पैसिफिक क्षेत्र के गुआम द्विपों से उडान भरने के बाद इन दो बॉम्बर्स विमानों ने चीन हक जता रहे क्षेत्र में गश्त की| अगले समय में इस क्षेत्र में संघर्ष शुरू हुआ तो वायुसेना की तैयारी रखने के लिए बॉम्बर्स विमानों की नियमित गश्त शुरू है, ऐसी जानकारी अमरिकी वायुसेना ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.