बालाकोट के हमले ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेशा दिया – रक्षामंत्री राजनाथ सिंग

नई दिल्ली – भारतीय सीमा के उस ओर बनें आतंकियों के ठिकानें भी अब सुरक्षित नही रहे है, ऐसा कडा संदेशा बालाकोट पर हुए हवाई हमलें की जरिए दिया गया है, ऐसा रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने कहा| नई दिल्ली में आयोजित एक परिसंवाद में रक्षामंत्री ने फिर एक बार पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए भारत हिचकिचाएगा नही, यह बात डटकर रखी| वही, रक्षादलप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने भारत आगे से पाकिस्तान ने शुरू किया छुपा युद्ध बर्दाश्त नही करेगा, यह इशारा दिया है| इस परिसंवाद में बोलते समय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदोरिया ने बालाकोट पर हवाई हमला करने का निर्णय यानी देश की नीति में हुआ बुनियादी बदलाव होने की बात दर्ज की

पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के अड्डे पर भारत ने की किए हवाई हमले को एक वर्ष पुरा हुआ है| अगले दौर में भारत में आतंकी हमला हुआ तो उसे वैसा ही जवाब दिया जाएगा, यह एहसास भारत का नेतृत्व पाकिस्तान से करा रहा है| इस पृष्ठभूमि पर राजधानी नई दिल्ली मेंइंडियन एअरफोर्स इन नो वॉर, नो पीसइस विषय पर आधारित परिसंवाद का आयोजन हुआ| इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंग, रक्षादल प्रमुख जनरल बिपीन रावत, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदोरिया और नौसेना प्रमुख करमबिर सिंग शामिल हुए थे| इन सभी लोगों ने आतंकवाद के विरोध में भारत की भूमिका आक्रामक होने का इशारा पाकिस्तान को दिया|

इसके आगे आतंकियों ने पाकिस्तान में बनाए सुरक्षित स्वर्ग, सुरक्षित नही रहें है, यह संदेशा बालाकोट पर हवाई हमला करके भारत ने दिया है| भारत ने किए इस हमले के बाद दुनियाभर के सभी देश भारत के समर्थन में खडे रहे थे| आक्रामक लष्करी कार्रवाई के साथ ही राजनयिक स्तर पर भी भारत ने अपना मोर्चा उचित तरीके से संभाला, यह अहम साबित हुआ, यह बयान रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने इस दौरान किया| ‘आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान पर दबाव बढाने में भारत कामयाब हुआ| हफिज सईद जैसे आतंकी नेता का रखरखाव में रखनेवाला पाकिस्तान अब सईद को जेल भेज रहा है| पर, इससे भारत को संतोष नही हुआ है| पाकिस्तान आतंकियों के विरोध में अधिक कडी कार्रवाई करें, यह उम्मीद है| पैरिस में हुईएफएटीएफकी बैठक में भी भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बनाकर रखा था, इस ओर भी राजनाथ सिंग ने ध्यान आकर्षित किया|

पाकिस्तान को सियासी और आर्थिक मुश्किलों में फंसाने के लिए हुई कोशिश भारत ने अपनाई जिम्मेदार राजनयिक नीति के कारण सफल हुई, यह दावा रक्षामंत्री ने किया| पाकिस्तान आतंकवाद का इस्तेमाल करके भारत के साथ छिपा युद्ध लडता रहा| पर, आगे ऐसा युद्ध बर्दाश्त नही करेंगे, यह संदेशा भारत ने बालाकोट में हवाई हमला करके दिया है, यह बात रक्षादल प्रमुख जनरल रावत ने कही| साथ ही अगले दौर में रक्षादल अपनी सिद्धता बढाकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए तैयार रहने की जरूरत होने की और इसके लिए हर एक सैनिक को प्रेरित करने की चुनौती रक्षादलों के सामने होगी, यह बात जनरल रावत ने स्पष्ट की|

तभी, एअरचीफ मार्शल भदोरिया ने बालाकोट पर हमला करने का निर्णय यानी धारणात्मक स्तर पर हुआ बडा बदलाव होने का बयान किया है| नजदिकी समय में भारत ने अपनी वायुसेना का सामर्थ्य बढाने के लिए अहम निर्णय किये है और इसके असर भी दिखाई दे रहे है, यह दावा वायुसेना प्रमुख ने किया| पाकिस्तान की वायुसेना से भी अधिक मात्रा में भारतीय वायुसेना के सामर्थ्य में बढोतरी हुई है, यह कहकर वायुसेना प्रमुख ने अगले दिनों में बालाकोट जैसी मुहीम सफल करने की क्षमता और सिद्धता वायुसेना रखती है, यह इशारा भी दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.